Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावाँ के पूर्व प्रमुख, मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि तथा बीजेपी नेता मुमताज अहमद ने तप्पा उजियार क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर अपनो का हाल जाना। राजनीति के गलियारे के कम समय में ही बेहतर मुकाम बनाने वाले मुमताज अहमद की पहचान एक लोकप्रिय युवा नेता के तौर पर होती है। मुमताज अहमद आमजनता और गरीबों के बीच गहरी पैठ रखते हैं। अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को अपनी सूझ बूझ भरी चाल से चारो खाने चित्त करने वाले मुमताज अहमद हमेशा जनता के सुख दुख में शरीक होने का काम करते है। हालिया समय में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वालों के असामायिक निधन की सूचना पर आज उन्होंने उन घरों में दस्तक दी जो शोक में डूबे हुए थे। इसी कड़ी में वो पहले सैंथवलिया गांव पहुंचे जहां के निवासी BDC बहादुर प्रसाद के चाचा जी का कुछ दिन पहले देहांत हुआ था। साथी क्षेत्र पंचायत सदस्य के चाचाजी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मुमताज अहमद ने शोक संतप्त परिजनों को दिलासा देते हुए कहा कि उनके हर सुख में वो सदैव साथ खड़ा मिलेंगे। वहीं इसके बाद मुमताज अहमद ग्राम पंचायत- दशावां की BDC मीना देवी के आवास पहुंचकर परिवार का कुशल छेम जाना। उसके बाद ग्राम पंचायत- सुनौरा गौसी के राजस्व गाँव जिझारपुर निवासी सुनील कुमार का गोवा राज्य में देहांत होने  की सूचना पर उनके आवास पहुंचकर परिवार को सांत्वना दिया एवं शोक संवेदना प्रकट किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता उनके परिवार के समान है जिनके सुख दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य बनता है। हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाले मुमताज अहमद ने केंद्र में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता के लिए इतने कार्य किए है जिसका जनता जीत के रूप में इनाम देने जा रही है। अबकी बार 400 पार के नारे को जनता सच साबित करते हुए एक बार फिर से केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। पूर्व प्रमुख बीजेपी नेता मुमताज अहमद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्षी हताश और परेशान है, विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं। इस मौके पर BDC ओबैदुर्रहमान, राधे यादव, डॉक्टर संतोष, मास्टर सुहैल, लल्ला भाई, सुशील कुमार, किशोर कुमार, इरफ़ान खान, वीरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

क्षेत्र का दौड़ा कर “मुमताज” ने जाना अपनो का हाल : BJP की सरकार बनने का किया दावा

संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावाँ के पूर्व प्रमुख, मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि तथा बीजेपी नेता मुमताज अहमद ने तप्पा उजियार क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर अपनो का हाल जाना। राजनीति के गलियारे के कम समय में ही बेहतर मुकाम बनाने वाले मुमताज अहमद की पहचान एक लोकप्रिय युवा नेता के तौर पर होती है। मुमताज अहमद आमजनता और गरीबों के बीच गहरी पैठ रखते हैं। अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को अपनी सूझ बूझ भरी चाल से चारो खाने चित्त करने वाले मुमताज अहमद हमेशा जनता के सुख दुख में शरीक होने का काम करते है। हालिया समय में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वालों के असामायिक निधन की सूचना पर आज उन्होंने उन घरों में दस्तक दी जो शोक में डूबे हुए थे। इसी कड़ी में वो पहले सैंथवलिया गांव पहुंचे जहां के निवासी BDC बहादुर प्रसाद के चाचा जी का कुछ दिन पहले देहांत हुआ था। साथी क्षेत्र पंचायत सदस्य के चाचाजी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मुमताज अहमद ने शोक संतप्त परिजनों को दिलासा देते हुए कहा कि उनके हर सुख में वो सदैव साथ खड़ा मिलेंगे। वहीं इसके बाद मुमताज अहमद ग्राम पंचायत- दशावां की BDC मीना देवी के आवास पहुंचकर परिवार का कुशल छेम जाना। उसके बाद ग्राम पंचायत- सुनौरा गौसी के राजस्व गाँव जिझारपुर निवासी सुनील कुमार का गोवा राज्य में देहांत होने  की सूचना पर उनके आवास पहुंचकर परिवार को सांत्वना दिया एवं शोक संवेदना प्रकट किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता उनके परिवार के समान है जिनके सुख दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य बनता है। हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाले मुमताज अहमद ने केंद्र में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता के लिए इतने कार्य किए है जिसका जनता जीत के रूप में इनाम देने जा रही है। अबकी बार 400 पार के नारे को जनता सच साबित करते हुए एक बार फिर से केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। पूर्व प्रमुख बीजेपी नेता मुमताज अहमद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्षी हताश और परेशान है, विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं। इस मौके पर BDC ओबैदुर्रहमान, राधे यादव, डॉक्टर संतोष, मास्टर सुहैल, लल्ला भाई, सुशील कुमार, किशोर कुमार, इरफ़ान खान, वीरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!