Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     संतकबीरनगर -विकास खण्ड सेमरियावा के टेमा रहमत कस्बे के पास विशाल कबड्डी प्रतियोगिता बुधवार की रात 12 बजे फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ। 4 जुलाई गुरुवार को शुरू हुई इस विशाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सफ़ियाबाद ग्राम और छपिया के बीच खेला गया। जिसमें सफियाबाद ग्राम विजेता रही तो वहीं छपिया उपविजेता रही। टेमा रहमत कस्बे मे हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल खेल के दिन पहुचे युवा समाज सेवी महेन्द्र चौरसिया खेल मैदान मे पहुंचकर कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए खेल बहुत जरूरी है तथा युवाओं को खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए क्योंकि खेल हार और जीत के लिए नहीं खेला जाता है समापन समारोह में पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालू सिंह साथ मे समाज सेवी महेन्द्र चौरसिया को माला पहनाकर स्वागत भी किया गया, इस दौरान सैकड़ों के तादाद में ग्रामीण जन और खिलाड़ी मौजूद रहे। विजेता टीम सफियाबाद को 8 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी भेंट की गई। वहीं उप विजेता रही छपिया को 4 हजार रुपए नगद दी गई। साथ ही ग्राम प्रधान व युवा समाज सेवी द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

कबड्डी के फाइनल मुकाबले मे सफ़ियाबाद की टीम ने छपिया को हराया

 

 

संतकबीरनगर -विकास खण्ड सेमरियावा के टेमा रहमत कस्बे के पास विशाल कबड्डी प्रतियोगिता बुधवार की रात 12 बजे फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ। 4 जुलाई गुरुवार को शुरू हुई इस विशाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सफ़ियाबाद ग्राम और छपिया के बीच खेला गया। जिसमें सफियाबाद ग्राम विजेता रही तो वहीं छपिया उपविजेता रही।

टेमा रहमत कस्बे मे हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल खेल के दिन पहुचे युवा समाज सेवी महेन्द्र चौरसिया खेल मैदान मे पहुंचकर कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए खेल बहुत जरूरी है तथा युवाओं को खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए क्योंकि खेल हार और जीत के लिए नहीं खेला जाता है समापन समारोह में पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालू सिंह साथ मे समाज सेवी महेन्द्र चौरसिया को माला पहनाकर स्वागत भी किया गया, इस दौरान सैकड़ों के तादाद में ग्रामीण जन और खिलाड़ी मौजूद रहे।
विजेता टीम सफियाबाद को 8 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी भेंट की गई। वहीं उप विजेता रही छपिया को 4 हजार रुपए नगद दी गई। साथ ही ग्राम प्रधान व युवा समाज सेवी द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!