सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   अवैध असलहा तस्कर गिरोह सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे,गिरोह के 3 सदस्य अवैध असलहे के साथ हुए गिरफ्तार_रिपोर्ट_अज़हर अब्बास     सुलतानपुर---अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा के आदेश में सीओ लंभुआ सतीश चन्द्र शुक्ला की अगुवाई में निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,मय मुखबिर पुलिस टीम को अवैध असलहा तस्करों को देखे जाने की मिली सूचना,पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 3 अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,पकड़े गए अवैध असलहा तस्करों की वीरू सरोज पुत्र शिव प्रसाद सरोज,मो०आरिफ उर्फ डब्लू पुत्र अलाउद्दीन निवासी सैतापुर सराय थाना लंभुआ,जयसिंह पुत्र रामहित निवासी सोनबरसा थाना लंभुआ के रूप में हुई पहचान,पुलिस ने गिरफ्तार इन तीनो अवैध असलहा तस्करों से 3 अवैध असलहा,एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस किया है बरामद,पुलिस की माने तो व्हाट्सएप के जरिये असलहा बेचने की चलती थी डीलिंग,पुलिस इस गैंग को कई दिनों से कर रही थी तलाश,आखिरकार पुलिस को मिल गई सफलता,पुलिस ने लभुआ थाना क्षेत्र के जैतपुर भीटार से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,इस गैंग के फरार 3 और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी, इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय,वरिष्ठ उप निरीक्षक दयाशंकर मिश्रा,उप निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह,कांस्टेबल स्नोद कुमार,अमित कुमार,रि कांस्टेबल नमित कुमार की रही अहम भूमिका।

अवैध असलहा तस्कर गिरोह सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे,गिरोह के 3 सदस्य अवैध असलहे के साथ हुए गिरफ्तार।

 

अवैध असलहा तस्कर गिरोह सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे,गिरोह के 3 सदस्य अवैध असलहे के साथ हुए गिरफ्तार_रिपोर्ट_अज़हर अब्बास

 

 

सुलतानपुर—अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा के आदेश में सीओ लंभुआ सतीश चन्द्र शुक्ला की अगुवाई में निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,मय मुखबिर पुलिस टीम को अवैध असलहा तस्करों को देखे जाने की मिली सूचना,पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 3 अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,पकड़े गए अवैध असलहा तस्करों की वीरू सरोज पुत्र शिव प्रसाद सरोज,मो०आरिफ उर्फ डब्लू पुत्र अलाउद्दीन निवासी सैतापुर सराय थाना लंभुआ,जयसिंह पुत्र रामहित निवासी सोनबरसा थाना लंभुआ के रूप में हुई पहचान,पुलिस ने गिरफ्तार इन तीनो अवैध असलहा तस्करों से 3 अवैध असलहा,एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस किया है बरामद,पुलिस की माने तो व्हाट्सएप के जरिये असलहा बेचने की चलती थी डीलिंग,पुलिस इस गैंग को कई दिनों से कर रही थी तलाश,आखिरकार पुलिस को मिल गई सफलता,पुलिस ने लभुआ थाना क्षेत्र के जैतपुर भीटार से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,इस गैंग के फरार 3 और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी, इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय,वरिष्ठ उप निरीक्षक दयाशंकर मिश्रा,उप निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह,कांस्टेबल स्नोद कुमार,अमित कुमार,रि कांस्टेबल नमित कुमार की रही अहम भूमिका।

Leave a Reply

error: Content is protected !!