सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
[video width="640" height="352" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210820-WA0037.mp4"][/video] [video width="640" height="352" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210820-WA0034.mp4"][/video] [video width="640" height="352" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210820-WA0035.mp4"][/video] [video width="640" height="352" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210820-WA0033.mp4"][/video] [video width="640" height="352" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210820-WA0029.mp4"][/video] [video width="640" height="352" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210820-WA0032.mp4"][/video] [video width="640" height="352" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210820-WA0027.mp4"][/video] [video width="640" height="352" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210820-WA0028.mp4"][/video] [video width="640" height="352" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210820-WA0031.mp4"][/video]
जनकल्याण की भावना को लेकर आयोजित हुआ रुद्राभिषेक कार्यक्रम......
जिले की सुख,शांति और समृद्धि के लिए चतुर्वेदी बंधुओ ने की कामना....
सदर विधायक "जय" चौबे समेत परिवार के सभी सदस्य रहे उपस्थित.....
जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव भी कार्यक्रम में रहे उपस्थित.....
गरीबो में अन्न,वस्त्र धन का दान कर डॉ उदय ने पुजारियों को दी दक्षिणा......
संतकबीरनगर जिले के चर्चित शख्सियत समाजसेवी और सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का पैतृक गांव भिठहां पर्वता आज शिवमय नजर आया, घर के सदस्यों के साथ पूरा गांव शिवभक्ति में गोते लगाता दिखा, अवसर था रुद्राभिषेक कार्यक्रम का, जिले की सुख शांति, समृद्धि के साथ जनकल्याण की कामना को लेकर शिव मंदिर में आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में परिवार की मुखिया माता श्रीमती चंद्रावती देवी के साथ घर के प्रमुख जिम्मेदारों में शामिल उनके बड़े भाई शिक्षाविद जनार्दन चतुर्वेदी, बड़े भाई व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी, छोटे भाई व पूर्व ब्लॉक प्रमुख तथा उत्तरप्रदेश बॉलीबाल संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, छोटे भाई रतन चतुर्वेदी, अखंड चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी, दिव्येश चतुर्वेदी आदि ने पूजा अर्चना के बाद जहां विद्वान ब्राह्मणों को दान दक्षिणा दी वहीं इस अवसर पर गरीबो और जरूरतमंदों को अन्न वस्त्र,धन आदि का दान किया।
सत्यमेव टाइम्स के कैमरे में कैद ये चलती तस्वीरें जिले के वीआईपी फैमली चतुर्वेदी परिवार के पैतृक गांव भिठहां पर्वता की हैं जहां के शिव मंदिर में जनपद की खुशहाली और तरक्की के साथ जनकल्याण की कामना को लेकर रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन था, विद्वान आचार्यों द्वारा कराये गए रुद्राभिषेक कार्यक्रम की अगुआई समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया। घर की मुखिया माता चंद्रावती देवी के साथ परिवार के अन्य सदस्यों बड़े भाई जनार्दन चतुर्वेदी, बड़े भाई व विधायक जय चौबे, छोटे भाई पूर्व प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी, छोटे भाई रतन चतुर्वेदी, बेटे अखंड चतुर्वेदी, बिटिया सरगम चतुर्वेदी, पत्नी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, भतीजे दिव्येश चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी, आदि के साथ रुद्राभिषेक कराते हुए डॉ उदय ने प्रताप चतुर्वेदी ने जिले की खुशहाली और तरक्की के साथ मानवकल्याण की कामना देवाधिदेव महादेव से की। इस दौरान जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, शुभी देवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, माया राम पाठक समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। घर पर आयोजित रुद्राभिषेक के दौरान आरती कार्यक्रम में विधायक जय चौबे  समेत परिवार के सभी सदस्यों के साथ गाँव समाज के लोग शिव भक्ति में गोते लगाते नजर आएं। इस दौरान समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, विधायक जय चौबे,पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी समेत परिवार के सभी सदस्यों ने पुजारियों को दान दक्षिणा के साथ जरूरतमंदों को अन्न वस्त्र और धन का दान किये और लोगों को प्रसाद तथा  भोजन भी कराया।

और जब “शिवमय” हुआ समाजसेवी डॉ उदय का पैतृक गांव भिठहां

जनकल्याण की भावना को लेकर आयोजित हुआ रुद्राभिषेक कार्यक्रम……
जिले की सुख,शांति और समृद्धि के लिए चतुर्वेदी बंधुओ ने की कामना….
सदर विधायक “जय” चौबे समेत परिवार के सभी सदस्य रहे उपस्थित…..
जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव भी कार्यक्रम में रहे उपस्थित…..
गरीबो में अन्न,वस्त्र धन का दान कर डॉ उदय ने पुजारियों को दी दक्षिणा……
संतकबीरनगर जिले के चर्चित शख्सियत समाजसेवी और सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का पैतृक गांव भिठहां पर्वता आज शिवमय नजर आया, घर के सदस्यों के साथ पूरा गांव शिवभक्ति में गोते लगाता दिखा, अवसर था रुद्राभिषेक कार्यक्रम का, जिले की सुख शांति, समृद्धि के साथ जनकल्याण की कामना को लेकर शिव मंदिर में आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में परिवार की मुखिया माता श्रीमती चंद्रावती देवी के साथ घर के प्रमुख जिम्मेदारों में शामिल उनके बड़े भाई शिक्षाविद जनार्दन चतुर्वेदी, बड़े भाई व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी, छोटे भाई व पूर्व ब्लॉक प्रमुख तथा उत्तरप्रदेश बॉलीबाल संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, छोटे भाई रतन चतुर्वेदी, अखंड चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी, दिव्येश चतुर्वेदी आदि ने पूजा अर्चना के बाद जहां विद्वान ब्राह्मणों को दान दक्षिणा दी वहीं इस अवसर पर गरीबो और जरूरतमंदों को अन्न वस्त्र,धन आदि का दान किया।
सत्यमेव टाइम्स के कैमरे में कैद ये चलती तस्वीरें जिले के वीआईपी फैमली चतुर्वेदी परिवार के पैतृक गांव भिठहां पर्वता की हैं जहां के शिव मंदिर में जनपद की खुशहाली और तरक्की के साथ जनकल्याण की कामना को लेकर रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन था, विद्वान आचार्यों द्वारा कराये गए रुद्राभिषेक कार्यक्रम की अगुआई समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया। घर की मुखिया माता चंद्रावती देवी के साथ परिवार के अन्य सदस्यों बड़े भाई जनार्दन चतुर्वेदी, बड़े भाई व विधायक जय चौबे, छोटे भाई पूर्व प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी, छोटे भाई रतन चतुर्वेदी, बेटे अखंड चतुर्वेदी, बिटिया सरगम चतुर्वेदी, पत्नी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, भतीजे दिव्येश चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी, आदि के साथ रुद्राभिषेक कराते हुए डॉ उदय ने प्रताप चतुर्वेदी ने जिले की खुशहाली और तरक्की के साथ मानवकल्याण की कामना देवाधिदेव महादेव से की। इस दौरान जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, शुभी देवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, माया राम पाठक समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। घर पर आयोजित रुद्राभिषेक के दौरान आरती कार्यक्रम में विधायक जय चौबे  समेत परिवार के सभी सदस्यों के साथ गाँव समाज के लोग शिव भक्ति में गोते लगाते नजर आएं। इस दौरान समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, विधायक जय चौबे,पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी समेत परिवार के सभी सदस्यों ने पुजारियों को दान दक्षिणा के साथ जरूरतमंदों को अन्न वस्त्र और धन का दान किये और लोगों को प्रसाद तथा  भोजन भी कराया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!