सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर-लोगों के सुख दुःख में शरीक रहने वाले प्रमुख प्रतिनिधि सेमरियावां मुमताज अहमद आज अपने अति करीबी धर्मपुरा पोस्ट लहुरादेवा  निवासी राम ललित का हालचाल जानने पटेल हॉस्पिटल पहुंचे और उनसे मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूंछा। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि के साथ युवा समाजसेवी सिद्धार्थ आर्या भी रहे। [video width="368" height="640" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/09/VID-20210903-WA0044-1.mp4"][/video] पटेल हॉस्पिटल के चिकित्सकों से बातचीत करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने राम ललित के बेहतर इलाज करने की बात कही। हॉस्पिटल पहुंचे मुमताज अहमद को देख बीमार राम ललित की आंखे भरभरा उठी थी,हालचाल जानने आये प्रमुख प्रतिनिधि से मिले अपनत्व को देख बीमार राम ललित द्रवित हो चले थे जिन्हें ढांढस बंधाते हुए प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि आप जल्द स्वस्थ्य होकर घर लौट आएंगे, इलाज में धन की कमी आड़े नही आने पाएगी। हॉस्पिटल आने के पहले औ बाद में क्षेत्र के तमाम गाँवो का भी प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने दौरा कर क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने तमाम ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना जिसके निदान के लिए उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया। आपको बता दें कि पूर्व के अल्प कार्यकाल में तप्पा उजियार को विकास की तरफ ले जाने वाले पूर्व प्रमुख व मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद इस बार भी सेमरियावां विकास खण्ड के विकास को लेकर कृत संकल्पित है, उन्होंने बताया कि विकास के साथ जनसेवा उनकी शीर्ष प्राथमिकता है,जहां भी गरीब परेशान दिखाई देगा वहां वहां पहुंचकर उसकी मदद करना ही मेरा धर्म रहेगा।

कई गाँवो का दौरा कर अपने करीबी को देखने हॉस्पिटल पहुंचे “मुमताज”

 

संतकबीरनगर-लोगों के सुख दुःख में शरीक रहने वाले प्रमुख प्रतिनिधि सेमरियावां मुमताज अहमद आज अपने अति करीबी धर्मपुरा पोस्ट लहुरादेवा  निवासी राम ललित का हालचाल जानने पटेल हॉस्पिटल पहुंचे और उनसे मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूंछा। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि के साथ युवा समाजसेवी सिद्धार्थ आर्या भी रहे।

पटेल हॉस्पिटल के चिकित्सकों से बातचीत करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने राम ललित के बेहतर इलाज करने की बात कही। हॉस्पिटल पहुंचे मुमताज अहमद को देख बीमार राम ललित की आंखे भरभरा उठी थी,हालचाल जानने आये प्रमुख प्रतिनिधि से मिले अपनत्व को देख बीमार राम ललित द्रवित हो चले थे जिन्हें ढांढस बंधाते हुए प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि आप जल्द स्वस्थ्य होकर घर लौट आएंगे, इलाज में धन की कमी आड़े नही आने पाएगी। हॉस्पिटल आने के पहले औ बाद में क्षेत्र के तमाम गाँवो का भी प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने दौरा कर क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने तमाम ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना जिसके निदान के लिए उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया। आपको बता दें कि पूर्व के अल्प कार्यकाल में तप्पा उजियार को विकास की तरफ ले जाने वाले पूर्व प्रमुख व मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद इस बार भी सेमरियावां विकास खण्ड के विकास को लेकर कृत संकल्पित है, उन्होंने बताया कि विकास के साथ जनसेवा उनकी शीर्ष प्राथमिकता है,जहां भी गरीब परेशान दिखाई देगा वहां वहां पहुंचकर उसकी मदद करना ही मेरा धर्म रहेगा।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!