संतकबीरनगर – हर कोई जानता है कि डॉक्टर को धरती का भगवान माना गया है लेकिन जब भगवान भक्तों से मुंह फेर ले तो क्या हाल हो? कुछ ऐसे ही हाल हैं होम्योपैथिक कार्यवाहक डाक्टर अनीश अहमद जो सांथा ब्लाक के लोहरसन में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी पर तैनात हैं के आए दिन आमजन परेशान हैं। कुछ ऐसी सेवाएं, जो अतिआवश्यक समझी गई है। ऐसे संस्थानों में सरकार की ओर से हर मुमकिन सुविधाएं और कार्यरत स्टाफ को मोटी तनख्वाह दी जाती है, ताकि लोगों को परेशानी न हो। इन्हीं में से एक है होम्योपैथिक चिकित्सा कार्यवाहक डाक्टर मिर्जा अनीश। जिला होम्योपैथिक चिकित्साअधिकारी डॉ मिर्जा अनीश अहमद सीएमओ के नाक के नीचे कार्यवाहक जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं।लेकिन जनता के सेवा से कोसों दूर रहते है। डॉ मिर्जा अनीश अहमद ना तो राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय लोहरसन सांथा में रहते हैं। ना ही कभी जिला मुख्यालय पर आते हैं।सांथा चौराहे पर स्थित हरिजन मोहल्ले में अपने निजी मकान में प्राइवेट क्लीनिक अस्पताल पर प्रैक्टिस करते हैं। इतना ही नही डॉ मिर्जा अनीश अहमद जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के पद का दुरुपयोग करते हुए वित्तीय अनियमितता भी कर रहे हैं ऐसे लापरवाह चिकित्सक पर साहब भी मेहरबान रहते हैं। जो तमाम शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बताया जाता है कि डॉ मिर्जा अनीश अहमद की मूल तैनाती सांथा ब्लाक क्षेत्र के लोहरसन में होम्योपैथिक चिकित्सालय है लेकिन वहां समय से नही पहुंच पाते है। होम्योपैथिक चिकित्सालय पर मरीज देखने का समय 8:00 बजे से 2 बजे तक है उसके बाद जिला होम्योपैथिक कार्यालय पर रोज अपहरण 2 बजे से शाम 4:00 बजे तक है।लेकिन डॉ मिर्जा कागजी कोरम पूर्ति करते हुए जनता की सेवा से कोसों दूर रहते है।जो अपने दायित्वों का पालन नहीं कर रहे हैं।डॉक्टर रोगी का भगवान होता है लेकिन यह बात रोगी के भगवान को समझना चाहिए कि कोई भी मरीज कभी भी निराश होकर घर ना जाए ।लेकिन डॉ मिर्जा अनीश अहमद सरकारी सेवा में कभी मिलते ही नहीं कार्यालय में इनकी कुर्सी हमेशा खाली रहती है। डॉ मिर्जा अनीस अहमद अपने निजी प्राइवेट क्लीनिक सेंटर से फुर्सत नहीं पाते जो अपनी जिम्मेदारी को निभाए स्वयं को शासन सत्ता का करीबी भी इतना बेपरवाह नहीं होगा। डॉक्टर मिर्जा अनीस अहमद जनता की आँख में धूल झोंकते हुए सीएमओ के नाक के नीचे बैठकर सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। जो अपनी जिम्मेदारी से बाज नहीं आ रहे हैं ।इनकी शिकायत पूर्वांचल के एक भाजपा विधायक व एक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने अपने पैड पर आयुष मंत्री व निदेशक होम्योपैथ डॉक्टर मनोज यादव से किया है कि जनपद संत कबीर नगर के कार्यवाहक जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ मिर्जा अनीश अहमद जिनकी मूल तैनाती राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय लोहरसन में है जो अपने दायित्वों का पालन नहीं कर रहे हैं मेरे संज्ञान में आया है कि न तो चिकित्सालय जाते हैं और ना ही मरीज देखते हैं। डिस्पेंसरी कभी खुलती ही नहीं जिससे मरीजों को निराश लौटना पड़ता है ।