सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर- खुद के विकास मॉडल की नज़ीर पेश कर जनता का दिल जीतने वाले पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद अब बतौर प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में विकास कार्यों की जहां मास्टर प्लान तैयार करवा रहें हैं   वहीं जनसेवा के उद्देश्य के साथ वो प्रतिदिन तमाम गाँवो का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करवा रहें है। आज इसी कड़ी में उन्होंने बाघनगर, निपनिया और करहीं गाँव का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उनके समक्ष आवास, पेंशन, राशनकार्ड और आधारकार्ड से जुड़ी ज्यादेतर शिकायतें आई जिसके जल्द निस्तारण के साथ प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों को जल्द आवास दिलाने का आश्वासन दिए। खुद को जनता का नौकर बताने वाले प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि तप्पा उजियार क्षेत्र के विकास के साथ जनता की सेवा करना ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि इलाके में गंगा जमुनी तहज़ीब के साथ विकास की धारा बहाने के लिए वो दिन रात एक किये हुए हैं, जनता को जल्द ही क्षेत्र में विकास कार्य दिखने शुरू हो जाएंगे। इस दौरान उनके साथ मुस्तफा हुसैन, बीडीसी इजहार अहमद,पूर्व प्रधान महमूद,शकील,गुफरान मुनीर, बीडीसी बबलू आदि मौजूद रहें।

विकास के साथ जनसेवा ही मेरा एकमात्र लक्ष्य- “मुमताज”

 

संतकबीरनगर– खुद के विकास मॉडल की नज़ीर पेश कर जनता का दिल जीतने वाले पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद अब बतौर प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में विकास कार्यों की जहां मास्टर प्लान तैयार करवा रहें हैं   वहीं जनसेवा के उद्देश्य के साथ वो प्रतिदिन तमाम गाँवो का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करवा रहें है। आज इसी कड़ी में उन्होंने बाघनगर, निपनिया और करहीं गाँव का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उनके समक्ष आवास, पेंशन, राशनकार्ड और आधारकार्ड से जुड़ी ज्यादेतर शिकायतें आई जिसके जल्द निस्तारण के साथ प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों को जल्द आवास दिलाने का आश्वासन दिए। खुद को जनता का नौकर बताने वाले प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि तप्पा उजियार क्षेत्र के विकास के साथ जनता की सेवा करना ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि इलाके में गंगा जमुनी तहज़ीब के साथ विकास की धारा बहाने के लिए वो दिन रात एक किये हुए हैं, जनता को जल्द ही क्षेत्र में विकास कार्य दिखने शुरू हो जाएंगे। इस दौरान उनके साथ मुस्तफा हुसैन, बीडीसी इजहार अहमद,पूर्व प्रधान महमूद,शकील,गुफरान मुनीर, बीडीसी बबलू आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!