सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   मैनपुरी में जमीन पर कब्जे की शिकायत करने आये युवक ने डीएम ऑफिस से जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन फानन में उसे मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जहरीला पदार्थ खाने वाला युवक विमलेश थाना किशनी इलाके के बोझा गांव का है, युवक विमलेश का आरोप है कि उसकी जमीन पर गांव का प्रदीप यादव उर्फ लालू अबैध कब्जा किये हुए है। वह जिलाधिकारी से शिकायत करने आया था, जिलाधिकारी ने कार्यवाई का आश्वासन दिया था। वह काफी दिन से परेशान है कोई कार्यवाई न होने के कारण उसने जहरीला पदार्थ खाया है।।

मैनपुरी-जमीन पर कब्जा की जिलाधिकारी से शिकायत करने आए युवक ने खाया जहरीला पदार्थ_रिपोर्ट-अवनीत मिश्रा

 

मैनपुरी में जमीन पर कब्जे की शिकायत करने आये युवक ने डीएम ऑफिस से जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन फानन में उसे मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जहरीला पदार्थ खाने वाला युवक विमलेश थाना किशनी इलाके के बोझा गांव का है, युवक विमलेश का आरोप है कि उसकी जमीन पर गांव का प्रदीप यादव उर्फ लालू अबैध कब्जा किये हुए है। वह जिलाधिकारी से शिकायत करने आया था, जिलाधिकारी ने कार्यवाई का आश्वासन दिया था। वह काफी दिन से परेशान है कोई कार्यवाई न होने के कारण उसने जहरीला पदार्थ खाया है।।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!