सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       शनिवार को थाना बरसाना के गांव भरना खुर्द में दो पक्षों में पुरानी मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया घायल बृजेंद्र कुमार पुत्र विद्वान ने बताया कि हमारे ही पड़ोस के रहने वाले सुभाष गिर्राज मदनलाल भगवान दीपक आदि लोगों ने मारपीट कर दी घायल ने बताया कि मेरी पत्नी दूध लेने जा रही थी तभी रास्ते में पड़ोस के रहने वाले भगवत ने रोककर पत्नी से गाली गलौज की जिसका पत्नी ने विरोध किया और घर पर आकर बताई तो मैं उन लोगों से बात करने गया जिसको लेकर इन लोगों ने इकट्ठा होकर एक साथ हमला बोल दिया जिसमें लाठी-डंडों से घायल कर दिया वहीं घायल को देख पड़ोसी ने झगड़े को शांत कराया एवं बेहोशी की हालत में परिवार के साथ मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया एवं उसने बताया कि पुलिस से मदद मांगी गई परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इस पूरी घटना के बारे में पीड़ित घायल ने दी जानकारी।

मथुरा-पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट_रिपोर्ट-धनीराम खंडेलवाल

 

 

 

शनिवार को थाना बरसाना के गांव भरना खुर्द में दो पक्षों में पुरानी मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया घायल बृजेंद्र कुमार पुत्र विद्वान ने बताया कि हमारे ही पड़ोस के रहने वाले सुभाष गिर्राज मदनलाल भगवान दीपक आदि लोगों ने मारपीट कर दी घायल ने बताया कि मेरी पत्नी दूध लेने जा रही थी तभी रास्ते में पड़ोस के रहने वाले भगवत ने रोककर पत्नी से गाली गलौज की जिसका पत्नी ने विरोध किया और घर पर आकर बताई तो मैं उन लोगों से बात करने गया जिसको लेकर इन लोगों ने इकट्ठा होकर एक साथ हमला बोल दिया जिसमें लाठी-डंडों से घायल कर दिया वहीं घायल को देख पड़ोसी ने झगड़े को शांत कराया एवं बेहोशी की हालत में परिवार के साथ मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया एवं उसने बताया कि पुलिस से मदद मांगी गई परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इस पूरी घटना के बारे में पीड़ित घायल ने दी जानकारी।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!