सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है मेंहदावल तहसील पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा लेखपाल संगठन। एस डी एम के खिलाफ जमकर किए नारेबाजी।     मंगलवार को मेहदावल तहसील पर तहसील के लेखपालों ने एस डी के खिलाफ यह कहते हुए धरने पर बैठ गये कि आए दिन एस डी एम द्वारा लेखपालों का उत्पीडन किया जाता है और लेखपालों से अभद्रता के साथ पेश आते हैं। पूरा मामला मेहदावल तहसील का है जहां पर लेखपाल संगठनों ने एस डी एम के खिलाफ ही धरना देना शुरू कर दिया। धरने के पहले लेखपाल संगठन ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर धरने की सूचना दिया। जिलाधिकारी को दिए गए लिखित सूचना में यह दर्शाया गया है कि लेखपाल संघ के सदस्य सुधीर सिंह जल जीवन मिशन की जमीन उपलब्धता के लिए एस डी एम मेहदावल के पास गए थे जहां पर एस डी एम द्वारा उनके साथ अभद्रता से पेश आने और थप्पड़ मारने की बात की गई। लेखपाल संगठन का आरोप है कि एस डी एम द्वारा अक्सर लेखपालों को अपने चेम्बर में बुला कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। इसी के साथ मंगलवार को लेखपाल संगठनों ने यह कहते हुए कार्य बहिष्कार करके अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। यह धरना तब तक चलता रहेगा जब तक एस डी एम मेहदावल का स्थानांतरण नही हो जाता। धरना में तहसील अध्यक्ष अभिषेक यादव, मंत्री अंकित मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, मोहम्मद मोहसिन,विजय कुमार,जोखन प्रसाद, महेन्द्र राव सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे।

संतकबीरनगर-लेखपालों से अभद्रता करने पर एस डी एम के खिलाफ धरना पर बैठा संगठन_रिपोर्ट-विष्णु स्वरूप

मेंहदावल तहसील पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा लेखपाल संगठन।

एस डी एम के खिलाफ जमकर किए नारेबाजी।

 

 

मंगलवार को मेहदावल तहसील पर तहसील के लेखपालों ने एस डी के खिलाफ यह कहते हुए धरने पर बैठ गये कि आए दिन एस डी एम द्वारा लेखपालों का उत्पीडन किया जाता है और लेखपालों से अभद्रता के साथ पेश आते हैं।
पूरा मामला मेहदावल तहसील का है जहां पर लेखपाल संगठनों ने एस डी एम के खिलाफ ही धरना देना शुरू कर दिया। धरने के पहले लेखपाल संगठन ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर धरने की सूचना दिया। जिलाधिकारी को दिए गए लिखित सूचना में यह दर्शाया गया है कि लेखपाल संघ के सदस्य सुधीर सिंह जल जीवन मिशन की जमीन उपलब्धता के लिए एस डी एम मेहदावल के पास गए थे जहां पर एस डी एम द्वारा उनके साथ अभद्रता से पेश आने और थप्पड़ मारने की बात की गई। लेखपाल संगठन का आरोप है कि एस डी एम द्वारा अक्सर लेखपालों को अपने चेम्बर में बुला कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। इसी के साथ मंगलवार को लेखपाल संगठनों ने यह कहते हुए कार्य बहिष्कार करके अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। यह धरना तब तक चलता रहेगा जब तक एस डी एम मेहदावल का स्थानांतरण नही हो जाता। धरना में तहसील अध्यक्ष अभिषेक यादव, मंत्री अंकित मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, मोहम्मद मोहसिन,विजय कुमार,जोखन प्रसाद, महेन्द्र राव सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!