सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   ऽ ग्रामवासियो से भेंट कर एसपी ने सुनी समस्या, किया सहभोज। संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती अनिल कुमार राय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन में बुधवार की देर शाम को जनपद के 04 थानों पर पुलिस चौपाल लगाकर “वादी संवाद दिवस” का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा थाना बेलहरकला पर, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा द्वारा थाना दुधारा पर, क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश भदौरिया द्वारा थाना बखिरा पर “वादी संवाद दिवस” के अवसर पर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व संभ्रानंत व्यक्तियों के साथ उनकी समस्याओं / सुझाओं को सुना गया व थाना पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया। थाने के बीट पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर उनके कार्यों की समीक्षा की गयी व ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर गांव की सूचनाओं को थाने स्तर पर अवगत कराने हेतु बताया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम प्रहरियों को लाल साफा भी वितरित किया गया। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन कस्बा / गांवो में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं हेतु जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रतिदिन होने वाले सायं कालीन पैदल गश्त के दौरान व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करें। थाना परिसर के आवासीय बैरकों, भोजनालय, स्नानागार, शौचालय, बंदीगृह आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बेलहर कला पर आयोजित बड़ाखाना में समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सहभोज भी किया गया।           PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

संतकबीरनगर-‘‘वादी संवाद दिवस’’ एसपी ने चौपाल लगाकर किया वार्ता

 

ऽ ग्रामवासियो से भेंट कर एसपी ने सुनी समस्या, किया सहभोज।

संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती अनिल कुमार राय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन में बुधवार की देर शाम को जनपद के 04 थानों पर पुलिस चौपाल लगाकर “वादी संवाद दिवस” का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा थाना बेलहरकला पर, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा द्वारा थाना दुधारा पर, क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश भदौरिया द्वारा थाना बखिरा पर “वादी संवाद दिवस” के अवसर पर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व संभ्रानंत व्यक्तियों के साथ उनकी समस्याओं / सुझाओं को सुना गया व थाना पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया। थाने के बीट पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर उनके कार्यों की समीक्षा की गयी व ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर गांव की सूचनाओं को थाने स्तर पर अवगत कराने हेतु बताया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम प्रहरियों को लाल साफा भी वितरित किया गया। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन कस्बा / गांवो में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं हेतु जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रतिदिन होने वाले सायं कालीन पैदल गश्त के दौरान व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करें। थाना परिसर के आवासीय बैरकों, भोजनालय, स्नानागार, शौचालय, बंदीगृह आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बेलहर कला पर आयोजित बड़ाखाना में समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सहभोज भी किया गया।

 

 

 

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!