सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है जैसे कि आप सभी लोगोों के पता है कि समाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन। द्वारा बीते कुछ वर्षों से, रक्तदान, के, क्षेत्र, में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है जिससे लोगों की जान बचाने के लिए उनका रक्त काम आ सके। और इसी कड़ी में आज संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अकमल के पास एक फ़ोन आया और फोन पर 1 वृद्ध महिला रो रही हैं और बहुत जादा परेशान है बहुत समझाने के बाद वो महिला चुप हुई, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकमल ने महिला से कहा आप आपनी परेशानी बताई तब महिला ने बताया उसकी बेटी गर्भवती है बच्चे और माँ दोनो की जिंदगी खतरे मैं है डॉक्टर ने तत्काल 3 यूनिट रक्त गर्भवती महिला दीपिका को चढ़ने के लिये डॉक्टर ने बोला है, दीपिका के पती रवि कुमार ने 1 यूनिट रक्त जिला हॉस्पिटल अकबरपुर अंबेडकरनगर मैं जा कर निकलवा कर A+ ब्लड ले जा कर new सिटी हॉस्पिटल अकबरपुर मैं जहाँ दीपिका भर्ती है वहा रक्त ले जा कर दीपिका को चड़वाया, 1 यूनिट रक्त से आराम नहीं मिल सका, रवि कुमार जो की मालीपुर गावँ के रहने वाले हैं, और कोई साथ ना होने की वजह से और रक्त का इंतेजाम नही हो पा रहा था, तो जिला हॉस्पिटल से किसी ने सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकमल जो की एक सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन चला रहे है, और रक्तदान, और अन्य फील्ड मैं कार्य कर रही है, दीपिका की माता ने सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकमल जी से संपर्क कर अपनी बेटी दीपिका कि लिये 1 यूनिट A+ रक्त के लिये अपील किया और सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकमल ने रवि कुमार को टांडा अलीगंज बुला कर अपनी टीम के सदस्य ज़फ़र हयात के हाथों बीते दिनों किये गए कैंप मैं मोहम्मद ज़फ़र द्वारा रक्तदान किया गया था, ब्लड कार्ड से रवि कुमार को रक्त महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर अम्बेडकर नगर से दिलाया गया, मौके पर उपस्थित रहे, समाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के सदस्य, युवा नेता ज़फ़र हयात और रक्तदानी मोहम्मद ज़फर, के द्वारा दान किये रक्त से ही दीपिका के मदद किया गया, और मोहम्मद ज़फर बहुत खुश हुए की उनका रक्त किसी जरूरत मंद के काम आया और आगे भी वो रक्तदान करते रहेगें।   PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI  

अंबेडकरनगर-दीपिका की जान बचाने को आगे आए हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद अकमल_रिपोर्ट-अदनान अहमद

जैसे कि आप सभी लोगोों के पता है कि समाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन। द्वारा बीते कुछ वर्षों से, रक्तदान, के, क्षेत्र, में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है जिससे लोगों की जान बचाने के लिए उनका रक्त काम आ सके। और इसी कड़ी में आज संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अकमल के पास एक फ़ोन आया और फोन पर 1 वृद्ध महिला रो रही हैं और बहुत जादा परेशान है बहुत समझाने के बाद वो महिला चुप हुई, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकमल ने महिला से कहा आप आपनी परेशानी बताई तब महिला ने बताया उसकी बेटी गर्भवती है बच्चे और माँ दोनो की जिंदगी खतरे मैं है डॉक्टर ने तत्काल 3 यूनिट रक्त गर्भवती महिला दीपिका को चढ़ने के लिये डॉक्टर ने बोला है, दीपिका के पती रवि कुमार ने 1 यूनिट रक्त जिला हॉस्पिटल अकबरपुर अंबेडकरनगर मैं जा कर निकलवा कर A+ ब्लड ले जा कर new सिटी हॉस्पिटल अकबरपुर मैं जहाँ दीपिका भर्ती है वहा रक्त ले जा कर दीपिका को चड़वाया, 1 यूनिट रक्त से आराम नहीं मिल सका, रवि कुमार जो की मालीपुर गावँ के रहने वाले हैं, और कोई साथ ना होने की वजह से और रक्त का इंतेजाम नही हो पा रहा था, तो जिला हॉस्पिटल से किसी ने सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकमल जो की एक सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन चला रहे है, और रक्तदान, और अन्य फील्ड मैं कार्य कर रही है,
दीपिका की माता ने सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकमल जी से संपर्क कर अपनी बेटी दीपिका कि लिये 1 यूनिट A+ रक्त के लिये अपील किया और सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकमल ने रवि कुमार को टांडा अलीगंज बुला कर अपनी टीम के सदस्य ज़फ़र हयात के हाथों बीते दिनों किये गए कैंप मैं मोहम्मद ज़फ़र द्वारा रक्तदान किया गया था, ब्लड कार्ड से रवि कुमार को रक्त महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर अम्बेडकर नगर से दिलाया गया, मौके पर उपस्थित रहे, समाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के सदस्य, युवा नेता ज़फ़र हयात और रक्तदानी
मोहम्मद ज़फर, के द्वारा दान किये रक्त से ही दीपिका के मदद किया गया, और मोहम्मद ज़फर बहुत खुश हुए की उनका रक्त किसी जरूरत मंद के काम आया और आगे भी वो रक्तदान करते रहेगें।

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

 

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!