सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में मनबढ़ो की मार से एक व्यक्ति की हुई मौत दूसरा व्यक्ति इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर मृतक मनीष प्रजापति वरदानी मॉडल शॉप पर कैंटीन पर कर्मचारी के रूप मे था कार्यरत घटना शाम 7:00 बजे के आसपास की है वही मौके पर एडिशनल एसपी सीओ कैंट राहुल भाटी रामगढ़ ताल थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज रुस्तमपुर सूचना मिलने के तुरंत बाद ही मॉडल शॉप पर पहुंचकर फाइल मनीष प्रजापति और दूसरा व्यक्ति रघु को मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु भेज दिया जहां इलाज के दौरान मनीष प्रजापति की मौत हो गई।   PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

ब्रेकिंग गोरखपुर-बदमाशों के हौसले निरंतर हो रहे हैं बुलंद,रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में हुई एक और मौत_रिपोर्ट-विभव पाठक

 

रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में मनबढ़ो की मार से एक व्यक्ति की हुई मौत दूसरा व्यक्ति इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर

मृतक मनीष प्रजापति वरदानी मॉडल शॉप पर कैंटीन पर कर्मचारी के रूप मे था कार्यरत

घटना शाम 7:00 बजे के आसपास की है वही मौके पर एडिशनल एसपी सीओ कैंट राहुल भाटी रामगढ़ ताल थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज रुस्तमपुर सूचना मिलने के तुरंत बाद ही मॉडल शॉप पर पहुंचकर फाइल मनीष प्रजापति और दूसरा व्यक्ति रघु को मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु भेज दिया जहां इलाज के दौरान मनीष प्रजापति की मौत हो गई।

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!