सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया एनएच- 28 के ब्रिज से टकरा कर बस पलट गई, बस पलटने से 12 यात्री घायल हो गए, कई की हालत गंभीर बनी हुई है, घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, बस पलटने से एनएच 28 घंटो बाधित रहा, क्रेन की मदद से बस को हटाया गया, बाराबंकी हादसे के बाद भी आरटीओ विभाग सतर्क नहीं है, ये बस मुम्बई से सवारी भर कर सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज जा रही थी, जिस समय ये दुर्घटना हुई बस में 70 से ज्यादा पैसेंजर्स सवार थे, इस के अलावा बस में ओवर लोड सामान था, बस के ऊपर लकड़ी के भारी जंगले समेत भारी मात्रा में समान भी लोड था, यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था, नशे की हालत में बस ब्रिज से टकरा कर पलट गई, बस पलटने से यात्री बस में फंस गए, स्थानी लोगों ने यात्रियों को निकालना शुरू किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस में फंसे यात्रियों का रेस्कयू किया, उनको अस्पताल में भर्ती कराया, बाराबंकी हादसे के बाद भी आरटीओ विभाग सतर्क नहीं नज़र आ रहा, धड़ल्ले से मानक के विपरित चल रही बस को न तो चेक किया जा रहा, न ही अब तक किसी तरह का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा, वहीं एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बस पलटने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हम और सीओ सिटी तत्काल पहुंचे हैं घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भिजवाया गया जिसमें एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है उसे बीआरडी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया आरोपी चालक और बस मालिक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।       PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

बस्ती-एनएच 28 पर ब्रिज से टकराकर डबल डेकर बस पलटी_रिपोर्ट-संदीप पांडेय/जितेंद्र कुमार

 

 

 

 

बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया एनएच- 28 के ब्रिज से टकरा कर बस पलट गई, बस पलटने से 12 यात्री घायल हो गए, कई की हालत गंभीर बनी हुई है, घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, बस पलटने से एनएच 28 घंटो बाधित रहा, क्रेन की मदद से बस को हटाया गया, बाराबंकी हादसे के बाद भी आरटीओ विभाग सतर्क नहीं है, ये बस मुम्बई से सवारी भर कर सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज जा रही थी, जिस समय ये दुर्घटना हुई बस में 70 से ज्यादा पैसेंजर्स सवार थे, इस के अलावा बस में ओवर लोड सामान था, बस के ऊपर लकड़ी के भारी जंगले समेत भारी मात्रा में समान भी लोड था, यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था, नशे की हालत में बस ब्रिज से टकरा कर पलट गई, बस पलटने से यात्री बस में फंस गए, स्थानी लोगों ने यात्रियों को निकालना शुरू किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस में फंसे यात्रियों का रेस्कयू किया, उनको अस्पताल में भर्ती कराया, बाराबंकी हादसे के बाद भी आरटीओ विभाग सतर्क नहीं नज़र आ रहा, धड़ल्ले से मानक के विपरित चल रही बस को न तो चेक किया जा रहा, न ही अब तक किसी तरह का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा, वहीं एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बस पलटने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हम और सीओ सिटी तत्काल पहुंचे हैं घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भिजवाया गया जिसमें एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है उसे बीआरडी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया आरोपी चालक और बस मालिक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

error: Content is protected !!