कहा पूरा उजियार सदर विधायक के साथ ,सदर विधायक को बताया गरीबों और यतीमों का मसीहा
गरीबों की मुश्किलों और हालातों से हैं वाकिफ,वह भी गरीब परिवार से,इसलिए समझते हैं गरीबों का दुख-दर्ज-मुमताज अहमद
सेमरियावां-जिले के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने उजियार क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों का तूफानी दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा विकास पुरुष सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय_चौबे के पक्ष में जन आशिर्वाद मांगा।इस दौरान मुमताज अहमद ने जहां बच्चों और छोटों को गले मिलकर प्यार जताया तो वहीं बुजुर्गों से आशिर्वाद भी लिया।इस दौरान मुमताज अहमद को बुजुर्ग मांओं से आशीर्वाद के साथ खूब दुलार मिला तो बहनों का भी प्यार मिला।
प्रमुख प्रतिनिधि ने क्षेत्र के करमाखान,पिडवा,करही,बाघनगर,निपनिया, पचदेऊरी समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की अपने पूरे कार्यकाल में सदर विधायक जय चौबे एकता और अखंडता की मिशाल कायम करते हुए अपने दरवाजे हर वर्ग के लोगों के लिए खुले रखे । मुमताज अहमद ने कहा कि सदर विधायक अपने पूरे कार्यकाल के दौरान आमजनता के बीच उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाले तथा एकता और अखंडता की मिशाल सदर विधायक इस बार काफी भारी मतों से विधानसभा में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मात्र दो वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने लोगों के सहयोग से ब्लाक की सूरत बदली है इस बार पूरे विधानसभा की सूरत बदलेगी है । प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि वह गरीबों के दुखदर्द से वाकिफ हैं क्योंकि वह खुद गरीब परिवार से हैं उन्होंने कहा कि उनके पिता आज भी साइकिल से फेरी का काम करते हैं। प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि गरीबों,यतीमों समाज के दबे-कुचले लोगों को साथ लेकर चलना और मदद करना ही उनका सपना है।इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने नारा दिया कि जन-जन ने ललकारा है-उजियार का लाल जय चौबे हमारा है ।इस दौराना प्रमुख प्रतिनिधि दावा किया जिस प्रकार से लोगों का जन आशीर्वाद मिल रहा है और युवाओं के बीच सदर विधायक की लोकप्रियता है ऐसे में उजियार क्षेत्र से ही उनको एक तरफा जनसमर्थन मिलेगा।
इस दौरान मुख्यरूप संजय सिंह,अजय पांडेय, बीडीसी सूर्यमणि गौतम,गुफरान मुनीर,बलराम यादव,मुश्ताक अहमद, मोहम्मद मुस्तफा,इरफान अहमद, लालमुनि, पिंटू,बबलू प्रजापति समेत दर्जनों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI