सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     जनपद सिद्धार्थ नगर में हर साल की भांति इस साल भी बांसी में कोतवाली तिराहे पर श्री श्री मां भवानी सेवा समिति की तरफ से फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम मां भवानी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर तथा आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद मंत्री जी ने फलाहार भी किया ,इस अवसर पर कोतवाल बांसी छत्रपाल सिंह मय फोर्स उपस्थित रहे, वहीं बांसी नगर सहित अन्य जगहों के लोगों ने भी फलाहार कार्यक्रम में आकर फलाहार किया ।     PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

सिद्धार्थनगर-श्री श्री मां भवानी सेवा समिति की तरफ से फलाहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

 

 

जनपद सिद्धार्थ नगर में हर साल की भांति इस साल भी बांसी में कोतवाली तिराहे पर श्री श्री मां भवानी सेवा समिति की तरफ से फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम मां भवानी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर तथा आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद मंत्री जी ने फलाहार भी किया ,इस अवसर पर कोतवाल बांसी छत्रपाल सिंह मय फोर्स उपस्थित रहे, वहीं बांसी नगर सहित अन्य जगहों के लोगों ने भी फलाहार कार्यक्रम में आकर फलाहार किया ।

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!