सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर- क्षेत्र के विकास के संकल्प के साथ क्षेत्रीय जनता के सुख दुःख में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद आज तेनुहारी गांव पहुंचे जहाँ उन्होंने अपने समर्थक की माता को भावपूर्ण श्रधांजलि दी। आपको बता दें कि गांव निवासी अर्जुन गौतम प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के प्रबल समर्थक हैं जिनकी माता जी का निधन गत दिनों हुआ था जिनके ब्रह्मभोज कार्यक्रम में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रधांजलि दी।इस दौरान अपनी मां को याद कर भावुक हुए अर्जुन गौतम को प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने सांत्वना दी और कहा कि नियति की इच्छा के आगे किसी की नही चली है,ईश्वरीय इच्छा के आगे किसी की नही चली है,जन्म मरण सृष्टि का नियम है।उन्होंने कहा कि अपनो को खोने का गम तो सभी को रहता है लेकिन ईश्वरीय सत्ता के मुताबिक जो आया है उसे एक दिन जाना ही पड़ेगा।ब्रह्मभोज कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के साथ संतोष,गीताराम,भोला,मोतीलाल, मुकेश,राकेश समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

तेनुहारी गांव पहुंचे “मुमताज”, समर्थक की माँ को दी श्रधांजलि

संतकबीरनगर– क्षेत्र के विकास के संकल्प के साथ क्षेत्रीय जनता के सुख दुःख में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद आज तेनुहारी गांव पहुंचे जहाँ उन्होंने अपने समर्थक की माता को भावपूर्ण श्रधांजलि दी। आपको बता दें कि गांव निवासी अर्जुन गौतम प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के प्रबल समर्थक हैं जिनकी माता जी का निधन गत दिनों हुआ था जिनके ब्रह्मभोज कार्यक्रम में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रधांजलि दी।इस दौरान अपनी मां को याद कर भावुक हुए अर्जुन गौतम को प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने सांत्वना दी और कहा कि नियति की इच्छा के आगे किसी की नही चली है,ईश्वरीय इच्छा के आगे किसी की नही चली है,जन्म मरण सृष्टि का नियम है।उन्होंने कहा कि अपनो को खोने का गम तो सभी को रहता है लेकिन ईश्वरीय सत्ता के मुताबिक जो आया है उसे एक दिन जाना ही पड़ेगा।ब्रह्मभोज कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के साथ संतोष,गीताराम,भोला,मोतीलाल, मुकेश,राकेश समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!