सेमरियावां(संतकबीरनगर)। उत्तर प्रदेश मे कांग्रेस सरकार आने पर सीएए – एनआरसी विरोधी आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस होंगे और मुआवजा दिया जाएगा।
उक्त बातें सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी(अल्पसंख्यक विभाग) के जिलाध्यक्ष जुल्फेकार अहमद खान ने क्षेत्र के टेकंसा चौराहे पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं।
उन्होंने कहा कि विगत एक माह से प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय में राजनैतिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से 16 सूत्रीय संकल्प पत्र का वितरण किया गया।
अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन श्री शाहनवाज आलम के नेतृत्व में प्रदेश भर में चलाए गए इस अभियान से मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस के प्रति अपनी रुचि दिखाई है और मुस्लिम समुदाय वापस कांग्रेस में आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 5 राज्यों में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाए हैं राजस्थान – बरकतउल्ला खान,
बिहार – अब्दुल गफूर,आसाम – सैयदा अनवरा तैमूर
महाराष्ट्र – अब्दुल रहमान अंतुले, पॉन्डिचेरी – हसन फारुख।
उन्होंने अबू आसिम आज़मी ने अपने विवादित बयान में कहा था “जिन्हें मुस्लिम मुख्यमंत्री चाहिये वो देश छोड़कर चले जाएं” जैसे बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तरह मोब लॉन्चिंग के खिलाफ कानून बनाने के लिए विधानसभा से राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजा जाएगा,सपा सरकार मे हुए छोटे बड़े सभी दंगो की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को सजा दी जाएगा।
इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
PUBLISH BY -MOHD ADNAN DURRANI