सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     👉बसपा खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम (गुड्डू भय्या) सड़क दुर्घटना में घायल मृत्यु बच्ची के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना। 👉 शनिवार को बीएमसीटी मार्ग पर स्थित उसराशहीद में मारूति कार की टक्कर से 7 वर्षीय मासूम सायमा खातून‌ पुत्री नसीर अहमद इलाज के दौरान हो गई थी मृत्यु। 👉घटना की सूचना पाकर परिजनों को सांत्वना तथा ढांढस बंधाने पहुंचे बसपा विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम। 👉इस दौरान बसपा विधानसभा प्रत्याशी के साथ मुख्य मंडल कोआर्डिनेटर बस्ती झिनकान प्रसाद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम समेत अन्य लोग रहे उपस्थित।

संतकबीरनगर-दुर्घटना में मृत्यु मासूम के परिजनों से मिले आफताब आलम

 

 

👉बसपा खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम (गुड्डू भय्या) सड़क दुर्घटना में घायल मृत्यु बच्ची के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना।

👉 शनिवार को बीएमसीटी मार्ग पर स्थित उसराशहीद में मारूति कार की टक्कर से 7 वर्षीय मासूम सायमा खातून‌ पुत्री नसीर अहमद इलाज के दौरान हो गई थी मृत्यु।

👉घटना की सूचना पाकर परिजनों को सांत्वना तथा ढांढस बंधाने पहुंचे बसपा विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम।

👉इस दौरान बसपा विधानसभा प्रत्याशी के साथ मुख्य मंडल कोआर्डिनेटर बस्ती झिनकान प्रसाद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम समेत अन्य लोग रहे उपस्थित।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!