बसपा खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम (गुड्डू भय्या) सड़क दुर्घटना में घायल मृत्यु बच्ची के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना।
शनिवार को बीएमसीटी मार्ग पर स्थित उसराशहीद में मारूति कार की टक्कर से 7 वर्षीय मासूम सायमा खातून पुत्री नसीर अहमद इलाज के दौरान हो गई थी मृत्यु।
घटना की सूचना पाकर परिजनों को सांत्वना तथा ढांढस बंधाने पहुंचे बसपा विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम।
इस दौरान बसपा विधानसभा प्रत्याशी के साथ मुख्य मंडल कोआर्डिनेटर बस्ती झिनकान प्रसाद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम समेत अन्य लोग रहे उपस्थित।