&फील्ड इन्वेस्टिगेशन का प्रशिक्षण सम्पन्न।
संतकबीरनगर।नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत
जनपद के 193 प्राथमिक जुनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं की परीक्षा होगी।यह सर्वे पूरे देश के 733 एक साथ 12 नवंबर को होगी।इस कार्य में लगे शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार के दिन प्रभादेवी डिग्री कालेज में हुआ।प्रभारी नोडल अधिकारी ओंकार नाथ मिश्र और जिला समन्वयक अजय कुमार भारद्वाज ने परीक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। एनसीईआरटी के माध्यम से सर्वे का प्रपत्र तैयार कराया गया है।
सीबीएसई को सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है।
पूरे देश में एक साथ 12 नवंबर को
733 जिलों में एकसाथ परीक्षा होगी
286 क्षेत्र अन्वेषक 226 पर्यवेक्षक को सर्वे कार्य हेतु स्कूलों पर ड्यूटी लगाई गई है।
यह सर्वे कक्षा 3,5,8 और
10 वीं क्लास के छात्रों की होगी।जिसमे प्रत्येक कक्षा के तीस छात्र शामिल होंगे।
राष्ट्रीय अचीव मेंट सर्वे से बच्चों के
सीखने का स्तर की जानकारी प्राप्त की जाएगी।
परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।क्षेत्र अन्वेषक को समय से अपने अपने स्कूल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अखंड प्रताप सिंह डायट प्रवक्ता,जफीर अली करखी,विनोद कुमार यादव,राम शरण यादव,अजय सिंह,मनोज कुमार अनिल,राम निवास,राजमुनी,सुहेल अहमद,मो युनुस, कविता तिवारीआदि मौजूद रहे।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI