Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है

बच्चों को भी विधि की जानकारी आवश्यक-एडीजे

  • बाल दिवस पर मिशन शक्ति के तहत कंपोजिट विद्यालय धर्मसिंहवा में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
    संतकबीरनगर : जिला जज अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय धर्मसिंहवा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को विधि के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
    उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रत्येक व्यक्ति को कानून के विभिन्न आयामों की जानकारी के अभाव में उन्हें अपराध के सजा से मुक्त नही किया जा सकता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित कई छात्र/छात्राओं के सवालों का जवाब देकर उनके जिज्ञासाओं को शांत किया। इसके साथ ही नालसा द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी बताया।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के द्वारा संचालित विभिन्न सुविधाओं के बारे में अवगत कराते हुए दिए जा रहे निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। उन्होंने 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के बारे में भी बताया। पुलिस से मदद लेने के बारे में भी जानकारी दिया। इस दौरान बाल दिवस पर चाचा नेहरू को याद कर बच्चों को उपहार भी भेंट किया गया।
    इस दौरान मुख्य रुप से प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, सहायक अध्यापक हिफजुर्रहमान खां, पॉन कुमार मिश्र, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, शशिधर मिश्र, शिक्षा मित्र जमील अहमद, वीरेंद्र कुमार, महेश कुमार कांस्टेबल अजय यादव, शिवशंकर यादव समेत अनेक छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!