– विधिक सेवा दिवस पर मेंहदावल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
संतकबीरनगर : जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर शनिवार को मेंहदावल में छात्र व छात्राओं के द्वारा रैली निकालकर आम जनमानस को विधिक जागरुकता का संदेश दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग मेंहदावल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन कर लोगों को विधि के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हर किसी को अपने खिलाफ हुई घटनाओं के लिए न्यायालय से न्याय मांगने का अधिकार है। इसके लिए स्थानीय न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय हर व्यक्ति को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। नौ नवंबर 1995 को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 पारित हुआ। विधिक नियमों को बताने और समाज में जागरुकता लाने के उद्देश्य से पूरे देश में विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा संचालित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, मेडिटेशन सेंटर, प्री लिटिगेशन के बारे ने विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी मेंहदावल ज्ञान चंद मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ अधिवक्ता अखंड बहादुर पाल ने विधिक सेवा प्राधिकरण के महत्व पर चर्चा किया। कार्यक्रम को मुख्य रुप से प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे, अध्यापक सर्वेश कुमार त्रिपाठी, ब्लाक व्यायाम शिक्षक अरविंद मिश्र, अध्यापक सरवरे आलम, राजेश कुमार यादव ने संबोधित किया। इस दौरान छात्र व छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित रहें।