सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है           मथुरा- थाना हाईवे क्षेत्र दिल्ली आगरा रोड बाजना पुल के समीप 3 वाहन आई 10 कार ,टेम्पू और लोडर ट्रक की टक्कर से तीन लोग अंकित पुत्र राजेश निवासी एत्माद्दौला रामबाग, 2टेम्पू सवारी लीला पुत्र तेजा,ओर लल्लू की हुई मौत रात्रि 4 बजे एक्सीडेंट में घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई इस दौरान आसपास के लोगों ने थाना हाईवे पुलिस को घटना की जानकारी दी। आई 10कार में बैठी सवारिया दो महिला 1सुक्खो पत्नी श्याम बिहारी 2अनोरा पत्नी भोला ,3राम बिहारी पुत्र बेदराम 4लीला पुत्र तेजा आजमपुर थाना हाईवे निवासी घायल हो गए‌। घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया और मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया घटना की जानकारी थाना हाईवे क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने दी है कि आई 10 गाड़ी खराब होने के कारण रोड पर खड़ी थी जिससे यह घटना हुई है जिसमें दो लोगो की मोके घटना स्थल पर मौत हो गई है और 2 महिला तथा दो व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया इलाज के दौरान लीला पुत्र तेजा की भी हुई मौत हो गयी है अब तक एक्सीडेंट घटना में तीन लोगों की हुई मौत हो चुकी है और ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई घटना की जानकारी मृतक अंकित के पिता राजेश ने दी।   PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

मथुरा-कार-ट्रक एवं आटोरिक्शा की भीषण टक्कर,तीन की मौत,चार घायल_रिपोर्ट-धनीराम खंडेलवाल

 

 

 

 

 

मथुरा- थाना हाईवे क्षेत्र दिल्ली आगरा रोड बाजना पुल के समीप 3 वाहन आई 10 कार ,टेम्पू और लोडर ट्रक की टक्कर से तीन लोग अंकित पुत्र राजेश निवासी एत्माद्दौला रामबाग, 2टेम्पू सवारी लीला पुत्र तेजा,ओर लल्लू की हुई मौत रात्रि 4 बजे एक्सीडेंट में घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई इस दौरान आसपास के लोगों ने थाना हाईवे पुलिस को घटना की जानकारी दी।
आई 10कार में बैठी सवारिया दो महिला 1सुक्खो पत्नी श्याम बिहारी 2अनोरा पत्नी भोला ,3राम बिहारी पुत्र बेदराम 4लीला पुत्र तेजा आजमपुर थाना हाईवे निवासी घायल हो गए‌।
घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया और मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया घटना की जानकारी थाना हाईवे क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने दी है कि आई 10 गाड़ी खराब होने के कारण रोड पर खड़ी थी जिससे यह घटना हुई है
जिसमें दो लोगो की मोके घटना स्थल पर मौत हो गई है और 2 महिला तथा दो व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया इलाज के दौरान लीला पुत्र तेजा की भी हुई मौत हो गयी है
अब तक एक्सीडेंट घटना में तीन लोगों की हुई मौत
हो चुकी है और ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई घटना की जानकारी मृतक अंकित के पिता राजेश ने दी।

 

PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!