&दर्जनों गांवों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क।
&आफताब आलम के पक्ष में जनता का मिल रहा भारी समर्थन।
&BSP के पक्ष में खलीलाबाद विधानसभा में बन रहा जबरदस्त माहौल।
&आफताब का वादा युवाओं और बेरोजगारों के लिए करेंगे रोजगार का प्रबंध।
&हम पैसा कमाने नहीं,बल्कि विधानसभा की सूरत बदलने आएं हैं-आफताब आलम
& विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार करने वालों को जनता देगी जवाब-आफताब आलम।
&टिकट के इधर-उधर भटकने वालों का जनहित ने नहीं है कोई सरोकार-आफताब आलम।
&सपा और भाजपा की कथनी-करनी को समझ चुकी है जनता-आफताब आलम
संतकबीरनगर-खलीलाबाद विधानसभा में चुनावी रंग पूरी तरह से चढ़ चुका है। अभी तक सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ने आफताब आलम के रूप में प्रत्याशी की घोषणा की है। तो वहीं आफताब आलम ने भी लगातार ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान के माध्यम से विपक्षी दलों की नींद में कहीं न कहीं खलल डाल दिया है।लगातार ग्रामीणों क्षेत्रों समेत शहरी क्षेत्रों में आफताब आलम पहुंच रहे हैं और बसपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करा रहे हैं।शनिवार को भी बसपा विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम द्वारा उजियार क्षेत्र के सिसईमाफी,भाटापारा,बलईपुर समेत दर्जनों गांवों में चौपाल के माध्यम से लोगों बसपा की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि
प्रदेश में जब भी बसपा की सरकार आई है, तब तब गुंडो माफियावो की नाक में नकेल डाल उन्हे जेल भेजा गया है या फिर गुंडे माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, परंतु भाजपा नेतृत्व वाली योगी सरकार जब से प्रदेश में आई है, गुंडे माफिया बेलगाम हो गए है। गरीबों पिछड़ों शोषितों का जीना दूभर हो गया है महिलाओ की अस्मत महफूज नही रह गयी है, महिलाएं भय के माहौल में जीने को मजबूर हो गयी हैं। ये बातें क्षेत्र के भाटपारा में आयोजित बसपा की सभा मेें बसपा के प्रभारी/प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैय्या ने कहीं, उन्होंने कहा की भूख,भ्रष्टाचार और भयमुक्त समाचार बसपा सरकार ही दे सकती है इसलिए प्रदेश में बसपा की सरकार आना जरूरी है। सभा का संचालन कर रहे वसीम खान वसीम ने कहा कि योगी सरकार को उखाड़ फेंकने का सही समय आ गया है, आगामी चुनाव में क्षेत्र की जनता बीजेपी सरकार के एक एक गुनाह का हिसाब लेगी, आगामी चुनाव बीजेपी सरकार खा ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। इस दौरान मुख्य मुख्य मंडल कोआर्डिनेटर झिनकान प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष कुलदीप मिश्रा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलामुल्लाह सिद्दीकी,असगर अली,मौलाना मोहम्मद हुसेन, शाहिद हमीद, जियाउद्दीन,अली असगर,राधेश्याम,मंगल प्रसाद, मोहम्मद मुस्तकीम, हिफजुर्रहमान, जय किशन,इरशाद खान,नजर अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।