सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर-विधानसभा चुनाव 2022 को फतह करने के प्रयास में जुटी मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के बड़े नेता इन दिनों जन जन के बीच पहुंच सपा की नीतियों का बखान करते नजर आ रहे हैं।इसी कड़ी में संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के निर्देशन में घर घर जाकर जहां पार्टी का झंडा लहरा रहे हैं वहीं अपने राजनैतिक गुरु को दुबारा विधायक बनाने की अपील कर रहे हैं। बात मुस्लिम बाहुल्य इलाके तप्पा उजियार की करते हैं जहां के दर्जनो गाँवो में सपा कार्यकर्ताओं को साथ लिए पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद का जगह जगह स्थानीय जनता ने स्वागत किया। प्रदेश में दुबारा सपा सरकार बनाने और अपने राजनैतिक गुरु को दुबारा विधायक बनाने की अपील के साथ जगह जगह पहुंचे मुमताज अहमद को लोगों ने हाथों हाथ लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि इस बार पुनः जय चौबे को विधायक बनाया जाएगा। क्षेत्र के दनोकुईयाँ गांव में अपने टीम के साथ पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सेमरियावां मुमताज अहमद के सुर में सुर मिलाते हुए ग्राम प्रधान तैयब ने जनता से पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान जनता ने ज़ोरदार तरीके से नारा लगाते हुए जय चौबे जिंदाबाद समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव आजम खान जिंदाबाद के नारे लगाते दिखी। आपको बता दें कि विधानसभा खलीलाबाद क्षेत्र के  "दानोकुईयाँ" प्रधान तैयब के साथ "गंगौली गाँव"  में "बूथ पर चौपाल" कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के कार्यकाल में किये गए जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में मुमताज अहमद ने जनता को विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद और ग्राम प्रधान दानोकुईयां तैयब ने मौजूदा विधायक जय चौबे को संघरशील नेता करार देते हुए कहा कि जय भैया जैसा जनप्रतिनिधि बड़े भाग्य से मिलते हैं। इसलिए जनता को इज चाहिए कि इस बार भी विधायक  जी को दुबारा विधायक बना उन्हें विधानसभा लखनऊ भेजने का कार्य करें।इस मौके पर मौलाना निसार साहब, मौलाना साद, मौलाना ताहिर, गुफ़रान् मुनीर, मौलाना मुश्तफा, BDC छोटू भैय्या, BDC गुलाम हुसैन, BDC बब्बू भैय्या, मुश्ताक अहमद, पूर्व प्रधान गंगोली एवं गाँव के कई वरिष्ठ गण तथा ओलामा एकराम लोग मौजूद रहे.

प्रधान “तैयब” संग “मुमताज” ने “जय” के समर्थन में जनता से मांगा आशीर्वाद, सपा सरकार बनाने की “मुमताज” ने की अपील

संतकबीरनगर-विधानसभा चुनाव 2022 को फतह करने के प्रयास में जुटी मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के बड़े नेता इन दिनों जन जन के बीच पहुंच सपा की नीतियों का बखान करते नजर आ रहे हैं।इसी कड़ी में संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के निर्देशन में घर घर जाकर जहां पार्टी का झंडा लहरा रहे हैं वहीं अपने राजनैतिक गुरु को दुबारा विधायक बनाने की अपील कर रहे हैं। बात मुस्लिम बाहुल्य इलाके तप्पा उजियार की करते हैं जहां के दर्जनो गाँवो में सपा कार्यकर्ताओं को साथ लिए पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद का जगह जगह स्थानीय जनता ने स्वागत किया। प्रदेश में दुबारा सपा सरकार बनाने और अपने राजनैतिक गुरु को दुबारा विधायक बनाने की अपील के साथ जगह जगह पहुंचे मुमताज अहमद को लोगों ने हाथों हाथ लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि इस बार पुनः जय चौबे को विधायक बनाया जाएगा। क्षेत्र के दनोकुईयाँ गांव में अपने टीम के साथ पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सेमरियावां मुमताज अहमद के सुर में सुर मिलाते हुए ग्राम प्रधान तैयब ने जनता से पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान जनता ने ज़ोरदार तरीके से नारा लगाते हुए जय चौबे जिंदाबाद समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव आजम खान जिंदाबाद के नारे लगाते दिखी। आपको बता दें कि विधानसभा खलीलाबाद क्षेत्र के  “दानोकुईयाँ” प्रधान तैयब के साथ “गंगौली गाँव”  में “बूथ पर चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के कार्यकाल में किये गए जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में मुमताज अहमद ने जनता को विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद और ग्राम प्रधान दानोकुईयां तैयब ने मौजूदा विधायक जय चौबे को संघरशील नेता करार देते हुए कहा कि जय भैया जैसा जनप्रतिनिधि बड़े भाग्य से मिलते हैं। इसलिए जनता को इज चाहिए कि इस बार भी विधायक  जी को दुबारा विधायक बना उन्हें विधानसभा लखनऊ भेजने का कार्य करें।इस मौके पर मौलाना निसार साहब, मौलाना साद, मौलाना ताहिर, गुफ़रान् मुनीर, मौलाना मुश्तफा, BDC छोटू भैय्या, BDC गुलाम हुसैन, BDC बब्बू भैय्या, मुश्ताक अहमद, पूर्व प्रधान गंगोली एवं गाँव के कई वरिष्ठ गण तथा ओलामा एकराम लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!