सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है &ए.एच. एग्री.इंटर कालेज दुधारा में स्काउट गाइड शिविर का दूसरा दिन।     सेमरियावां(संतकबीरनगर) ए. एच. एग्री.इंटर कालेज दुधारा में स्काउट गाइड शिविर का दूसरा दिन शानदार रहा। प्रबन्धक कमर कमर आलम ने कहा कि स्काउट छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाता है। स्काउट प्रशिक्षण से देश राष्ट्र भक्त नागरिकों का जन्म होता है और अनुशासन बनाने में सहायक होता है। प्रशिक्षक रमेश यादव ने स्काउट गाइड के बच्चों को तम्बू बनाने, प्राथमिक उपचार के गुण ,आपात परिस्थितियों में बिना बर्तन के भोजन बनाने व स्टेर्चर बनाने की विधि सिखाई। कार्यक्रम का समापन वुधवार को खलीलाबाद विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, थानाध्यक्ष सर्वेश राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह भी किया जाएगा। इस दौरान संजय द्विवेदी मंडलीय मंत्री, मुनीर आलम, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, अब्दुस्सलाम, कमरे आलम सिद्दीकी, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, जुबेर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, मुहम्मद परवेज अख्तर, ओजैर अहमद, जुनेद अहमद, रफी अहमद अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

संतकबीरनगर- आत्मनिर्भर बनाता है स्काउट-कमर आलम

&ए.एच. एग्री.इंटर कालेज दुधारा में स्काउट गाइड शिविर का दूसरा दिन।

 

 

सेमरियावां(संतकबीरनगर) ए. एच. एग्री.इंटर कालेज दुधारा में स्काउट गाइड शिविर का दूसरा दिन शानदार रहा। प्रबन्धक कमर कमर आलम ने कहा कि स्काउट छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाता है। स्काउट प्रशिक्षण से देश राष्ट्र भक्त नागरिकों का जन्म होता है और अनुशासन बनाने में सहायक होता है।
प्रशिक्षक रमेश यादव ने स्काउट गाइड के बच्चों को तम्बू बनाने, प्राथमिक उपचार के गुण ,आपात परिस्थितियों में बिना बर्तन के भोजन बनाने व स्टेर्चर बनाने की विधि सिखाई।
कार्यक्रम का समापन वुधवार को खलीलाबाद विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, थानाध्यक्ष सर्वेश राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह भी किया जाएगा।
इस दौरान संजय द्विवेदी मंडलीय मंत्री, मुनीर आलम, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, अब्दुस्सलाम, कमरे आलम सिद्दीकी, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, जुबेर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, मुहम्मद परवेज अख्तर, ओजैर अहमद, जुनेद अहमद, रफी अहमद अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!