सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है    
    विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव एवं प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद रहे उपस्थित।     छात्र/छात्राओं ने सलामी देकर मुख्य अतिथि का किया स्वागत।
मुख्यातिथि ने छात्र/छात्राओं द्वारा बनाए भोजनों को चखा तो टेन्टों का भी किया निरीक्षण। ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त शिक्षक, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं किया गया सम्मानित   संतकबीरनगर-सेमरियावां विकासखंड के बीएमसीटी मार्ग पर स्थित ए. एच. एग्री.इंटर कालेज दुधारा में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें सदर‌ विधायक जय चौबे एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव एवं प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद का विद्यालय के प्रधानाचार्य कमर आलम के नेतृत्व में फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं छात्र/छात्राओं द्वारा सलामी दी गई।इस दौरान सदर विधायक ने विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए टेन्टों का निरीक्षण किया गया तथा भोजन को भी चखकर शाबाशी दी गई। इस दौरान खलीलाबाद विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे अपने संबोधन के दौरान कहा कि मुश्किल हालातों से किस प्रकार निपटा जाए और कैसे लोगों की मदद की जाए यह हमें स्काउट गाइड सिखाता है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से मानसिक विकास के साथ शारीरिक तथा आध्यात्मिक विकास को बल‌ मिलता है। उन्होंने कहा कि हम देश की उन्नति और विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं यह स्काउट एवं गाइड से सीख मिलती है। छात्र/छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव तथा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने भी संबोधित किया और‌ बच्चों द्वारा बनाए गए भोजनों एवं टेंटों की सराहना की। इस दौरान प्रशिक्षक रमेश यादव ने सभी प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड को तम्बू लगाना,ट्रेसल बनाना, सीढ़ी बनाना, बिना बर्तन के भोजन बनाना, शआपात काल में पुल बनाने,प्राथमिक उपचार कैसे किया जाए और विषम परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए इसके बारे में जागरूक किया और‌‌ विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनीर आलम व संचालन माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी व कमर आलम सिद्दकी ने किया।इसके पूर्व सदर विधायक द्वारा विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक हफीजुल्लाह,अबुल खैर,बोधई राम, नबी अहमद अंसारी, सैदा हुसैन,शफीक अहमद,जफरुल अहमद को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं‌ मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का प्रबंधक कमर आलम प्रधानाचार्य मुनीर आलम तथा डास़ंजय द्विवेदी के नेतृत्व में माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। वहीं प्रशिक्षक रमेश यादव, कुमारी बबिता,अमर नाथ वर्मा, प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह खां, प्रधानाचार्य फिरोज अहमद, प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार बिंद को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान‌ पत्रकार महेंद्र श्रीवास्तव, जफीर अहमद, अदनान अहमद, गंगेश्वर मिश्रा, मनौवर हुसेन,नूर आलम, तरीकत हुसेन, कमर आलम, परवेज अख्तर खान, नफीस अहमद,हरिओम, विनोद भारद्वाज,मसरूर खान को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा इस दौरान स्वागत गीत समेत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। मुख्यरूप से इसदौरान मुहम्मद इश्तियाक अंसारी,फसीहुद्दीन, अब्दुस्सलाम,कमरे आलम सिद्दीकी, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, जुबेर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, मुहम्मद परवेज अख्तर, ओजैर अहमद, जुनेद अहमद, रफी अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।

स्काउट-गाइड से अनुशासन एवं‌ कठिनाईयों का सामना करने क्षमता होती है विकसित-जय चौबे

 

 

 

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव एवं प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद रहे उपस्थित।

 

 

छात्र/छात्राओं ने सलामी देकर मुख्य अतिथि का किया स्वागत।

मुख्यातिथि ने छात्र/छात्राओं द्वारा बनाए भोजनों को चखा तो टेन्टों का भी किया निरीक्षण।

ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त शिक्षक, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं किया गया सम्मानित

 

संतकबीरनगर-सेमरियावां विकासखंड के बीएमसीटी मार्ग पर स्थित ए. एच. एग्री.इंटर कालेज दुधारा में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें सदर‌ विधायक जय चौबे एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव एवं प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद का विद्यालय के प्रधानाचार्य कमर आलम के नेतृत्व में फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं छात्र/छात्राओं द्वारा सलामी दी गई।इस दौरान सदर विधायक ने विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए टेन्टों का निरीक्षण किया गया तथा भोजन को भी चखकर शाबाशी दी गई।

इस दौरान खलीलाबाद विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे अपने संबोधन के दौरान कहा कि मुश्किल हालातों से किस प्रकार निपटा जाए और कैसे लोगों की मदद की जाए यह हमें स्काउट गाइड सिखाता है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से मानसिक विकास के साथ शारीरिक तथा आध्यात्मिक विकास को बल‌ मिलता है।
उन्होंने कहा कि हम देश की उन्नति और विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं यह स्काउट एवं गाइड से सीख मिलती है।
छात्र/छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव तथा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने भी संबोधित किया और‌ बच्चों द्वारा बनाए गए भोजनों एवं टेंटों की सराहना की।

इस दौरान प्रशिक्षक रमेश यादव ने सभी प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड को तम्बू लगाना,ट्रेसल बनाना, सीढ़ी बनाना, बिना बर्तन के भोजन बनाना, शआपात काल में पुल बनाने,प्राथमिक उपचार कैसे किया जाए और विषम परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए इसके बारे में जागरूक किया और‌‌ विस्तारपूर्वक बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनीर आलम व संचालन माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी व कमर आलम सिद्दकी ने किया।इसके पूर्व सदर विधायक द्वारा विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक हफीजुल्लाह,अबुल खैर,बोधई राम, नबी अहमद अंसारी, सैदा हुसैन,शफीक अहमद,जफरुल अहमद को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं‌ मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का प्रबंधक कमर आलम प्रधानाचार्य मुनीर आलम तथा डास़ंजय द्विवेदी के नेतृत्व में माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
वहीं प्रशिक्षक रमेश यादव, कुमारी बबिता,अमर नाथ वर्मा, प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह खां, प्रधानाचार्य फिरोज अहमद, प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार बिंद को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान‌ पत्रकार महेंद्र श्रीवास्तव, जफीर अहमद, अदनान अहमद, गंगेश्वर मिश्रा, मनौवर हुसेन,नूर आलम, तरीकत हुसेन, कमर आलम, परवेज अख्तर खान, नफीस अहमद,हरिओम, विनोद भारद्वाज,मसरूर खान को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा इस दौरान स्वागत गीत समेत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
मुख्यरूप से इसदौरान मुहम्मद इश्तियाक अंसारी,फसीहुद्दीन, अब्दुस्सलाम,कमरे आलम सिद्दीकी, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, जुबेर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, मुहम्मद परवेज अख्तर, ओजैर अहमद, जुनेद अहमद, रफी अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!