“जय के पक्ष में उमड़ा “उजियार”
सदर विधायक “जय” ने “उजियार” के कई गांवों में लगाई “जनचौपाल”
भारी संख्या में युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाल सदर विधायक “जय” का किया जोरदार स्वागत।
भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने “जय” को दोबारा विधायक बनाने का लिया संकल्प।
सदर विधायक “जय” को बताया हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक।
जनता के भारी समर्थन से गदगद दिखे सदर विधायक “जय”
“जय” का दावा पूरे प्रदेश में चल रही है सपा की लहर।
नफ़रत फैलाने वालों का इसबार नहीं होगा सपना पूरा-जय चौबे।
जाति-धर्म के नाम पर बांटने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का समय।
तप्पा उजियार के बुढाननगर में प्रधान “अब्दुल हकीम” ऊचहरांकला में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि “मास्टर रईस अहमद”, पचदेऊरी में प्रधान “मो.असलम”के नेतृत्व में लगी चौपाल।
संतकबीरनगर-खलीलाबाद विधानसभा में चुनावी बिगुल पूरी तरह बज चुका है और सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे लगातार विधानसभा के हर गांव में पहुंचकर कर समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत करा रहे हैं ।रविवार को भीषण ठंड के बावजूद भी विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य तप्पा उजियार की राजनीति काफी गर्म रही । उजियार क्षेत्र के बुढाननगर,ऊचहरांकला तथा पचदेऊरी समेत अन्य गांवों में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित जनचौपाल में उपस्थित भारी भीड़ यही गवाही दे रही थी कि आने वाला समय अब सपा का लग रहा है। भीषण ठंड में भी उत्साही भीड़ का जज्बा देखकर सदर विधायक “जय” काफी गदगद दिखे।युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर और दर्जनो़ की संख्या में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने फूल-माला पहनाकर सदर विधायक जय का जोरदार स्वागत किया।इस दौरान आमजन ने सदर विधायक “जय” को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया। युवाओं समेत बुजुर्गों और महिलाओं का कहना था कि हमें ऐसा ही विधायक चाहिए जो लोगों की एकता और भाईचारे के लिए सत्ता को दरकिनार कर दिए। वहीं इस दौरान सदर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने जनता के मान-सम्मान के लिए भाजपा जैसे दल को त्याग दिया जो सिर्फ लोगों को धर्म और जाति के नाम पर लड़ाकर सत्ता की मलाई चाटना चाहते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा जैसे दल को जनहित से नहीं कुर्सी हित से मतलब है इसलिए ऐसे दलों से होशियार रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी हदतक जा सकती है।सदर विधायक ने जोर देकर कहा कि वह जनता के मान-सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे तथा धर्म और जाति की राजनीति कभी नहीं करेंगे ।सदर विधायक “जय”ने यह भी कहा कि हम जनताहितों की हर लड़ाई लड़ेंगे।
जनचौपाल को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मास्टर रईस अहमद, मौलाना निसार अहमद,फैयाज अहमद,अबूबकर चौधरी,वसीम अहमद आदि ने संबोधित किया तथा संचालन सैयद तारिक हुसेन ने किया।
इस दौरान मुख्यरूप से प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश चौधरी,क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह,संजय सिंह, प्रधान अब्दुल हकीम,अफजाल अहमद,मो.आसलम,अब्दुल कलाम,मुनीर आलम,मो.अहमद,मो.आसिफ,डा.शकील खान,हाजी मो.हद्दीस,अब्दुल वहीद,शब्बीर अहमद,मो.इम्तियाज,सलीम अख्तर,सईदुज्जमा,रामजी चौधरी,मुशीर अहमद,इरशाद अहमद,मुश्ताक अहमद,इरफान अहमद,गुफरान मुनीर, हबीबुर्रहमान, रामनाथ,रामसुभग,गुफरान आजम, मोहम्मद मुस्तफा,शकील बस्तवी,अतहर फैजी,मौलाना वसीक अहमद,जमाल अहमद, रामकुमार,शफीकुर्रहमान,रशीद अहमद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।