सेमरियावां-सोमवार को ब्लाक सभागार में नवागत खंड विकास अधिकारी हरिपूजन सिंह ने ब्लाक कर्मियों के साथ परिचायात्मक बैठक कर कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित समस्त कर्मचारियों से चुनावी आचार संहिता का पूर्णरूप से पालन करने का निर्देश दिया तथा संबंधित गांवों में सफाईकर्मियों द्वारा बैनर पोस्टर तथा वालपेंटिंग को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त सचिव संबंधित ग्राम पंचायतों में चुनावी आचार संहिता के बारे में लोगों को पूरी तरह से जागरूक करें और शत-प्रतिशत मतदान की अपील करें।
बैठक में खंड विकास अधिकारी ने पूर्व में शुरू हो चुके प्रधानमंत्री आवास की प्रगति तथा पूर्व में मौके पर चल रही अन्य योजनाओं के बारे समीक्षा भी की।
इस दौरान उन्होंनेे आंगनबाड़ी केंद्रों के पूर्व से चल रहे निर्माण की प्रगति तथा सामुदायिक शौचालय के निर्माण की प्रगति तथा आईजीआरएस पर की गई शिकायतों को नियत समय निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोइनुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में समयानुसार छिड़काव कराया जाए तथा साफ़-सफाइ का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस समय फिर से कोविड पावं पसार रहा है इसलिए इससे बचने के हर संभव प्रयास किए जाएं तथा ग्रामीणों को हर स्तर से जागरूक किया जाए।इस दौरान एपीओ मदन गोपाल, गंगा प्रसाद उपाध्याय,लेखाकार प्रवीण कुमार यादव, सचिव अनिल चौधरी, शिवेन्द्र कुमार, विमला यादव, संतराम चौधरी,आलोक गुप्ता,मीहिर गौतम,राहुल यादव,अफजल अहमद,अशोक कुमार यादव,सौरभ चौधरी,निधि मिश्रा जलील अहमद समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।