उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सिद्धार्थनगर जिले में भी जिला प्रशासन चुनावी मोड में आ गया है। सिद्धार्थनगर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव छठवें में चरण में 3 मार्च को होना है। पांचों विधानसभाओं पर 4 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। चुनावी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस कप्तान यशवीर सिंह ने आज संयुक्त प्रेस वार्ता की। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जिले में मतदाता सूची सहित चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पहले से ही चल रही थी। सभी विधानसभाओं में मतदान स्थल को मानक के अनुरूप व्यवस्थित करने की पूरी योजना तैयार कर ली गई है। जहां जो कमियां हैं उसे पूर्ण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले में 3 मार्च को 19 लाख 29 हज़ार 31 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनके लिए पांचों विधानसभाओं में 1615 मतदान केंद्र 2458 मतदेय स्थल की स्थापना की गई है। जिसमें 1249 मतदेय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी । जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 15 जनवरी तक किसी भी तरह की चुनावी सभा और रैली सहित लोगों की भीड़ पर पूर्णता रोक रहेगी । आगे चुनाव आयोग द्वारा जो भी गाइडलाइन आएगी उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अगर किसी को कहीं पर भी आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ कोई भी दिखे तो हर व्यक्ति को चाहिए कि वह एक जिम्मेदार नागरिक की हैसियत से चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए CVIZIL ऐप पर जाकर शिकायत दर्ज कराए या उसका वीडियो अपलोड कर दे। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से चुनावी समर में कोविड का पालन शख्ती से करने की अपील की।
वहीं इस प्रेस वार्ता में पुलिस विभाग द्वारा चुनावी तैयारियों के बारे में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि जिले में 1615 मतदान केंद्रों के 2458 मतदेय स्थलों में में से 230 मतदान केंद्र क्रिटिकल है। जबकि 106 गांव को वल्नरेबल की श्रेणी में रखा गया है। इन गांव के 272 दबंग व अन्य अपराधों में लिप्त लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाही भी की गई है। सिद्धार्थनगर जिला भारत नेपाल सीमा पर स्थित है इसलिए चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर 10 पिकेट बनाए गए हैं ।पुलिस कप्तान ने कहा कि इन पिकेट्स पर सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बॉर्डर पर पिकेट्स बनाने के अलावा सिद्धार्थनगर जिले के जनपदीय सरहदों पर भी बैरियर लगाए गए हैं। इन सभी जगहों पर लगातार चौकसी के साथ निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुलिस विभाग हर तरह के कानून का पालन कराने के लिए बाध्य। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमों का गठन कर हर स्तर पर जिले में चौकसी बरती जा रही है।