सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       ऽ डीएम-एसपी व माता-पिता को दिया श्रेय‌।     संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्मा पोस्ट-उमरिया बाजार निवासिनी रजनी साव ने जिले का नाम रोशन करते हुए जो अपने मन में ठान लिया उसको कर दिखाया। अफ्रीका की सबसे ऊॅची चोटी किलमिंजारू पर तिरंगा फहराकर अपने इच्छा को पूरा करते हुए देश, प्रदेश व अपने कबीर की धरती का नाम रोशन किया है। युवा बेटी रजनी साव ने इसका श्रेय जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव एवं सीएमओ डॉ0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा सहित माता-पिता एवं यूथ आईकान प्रदीप सिंह सिसौदिया सहित जनपदवासियो को समर्पित किया है। रजनी साव ने यूथ आईकान प्रदीप सिंह सिसौदिया के माध्यम से बताया कि भारत का तिरंगा फहराने का सौभाग्य उन्हें मिला है। जो बहुत ही कठिन कार्य था लेकिन सभी के उत्साहवर्धन एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए यह सफलता उन्होंने प्राप्त किया है। युवा आईकान प्रदीप सिंह सिसौदिया ने कहा कि जिस तरह से रजनी साव ने जनपद का नाम बढ़ाया है उसी तरह जनपद के और प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर मिलना चाहिए और वह हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगे।

संतकबीरनगर की बेटी रजनी साव ने अफ्रीका की सबसे ऊॅची चोटी पर फहराया तिरंगा

 

 

 

ऽ डीएम-एसपी व माता-पिता को दिया श्रेय‌।

 

 

संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्मा पोस्ट-उमरिया बाजार निवासिनी रजनी साव ने जिले का नाम रोशन करते हुए जो अपने मन में ठान लिया उसको कर दिखाया। अफ्रीका की सबसे ऊॅची चोटी किलमिंजारू पर तिरंगा फहराकर अपने इच्छा को पूरा करते हुए देश, प्रदेश व अपने कबीर की धरती का नाम रोशन किया है। युवा बेटी रजनी साव ने इसका श्रेय जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव एवं सीएमओ डॉ0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा सहित माता-पिता एवं यूथ आईकान प्रदीप सिंह सिसौदिया सहित जनपदवासियो को समर्पित किया है। रजनी साव ने यूथ आईकान प्रदीप सिंह सिसौदिया के माध्यम से बताया कि भारत का तिरंगा फहराने का सौभाग्य उन्हें मिला है। जो बहुत ही कठिन कार्य था लेकिन सभी के उत्साहवर्धन एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए यह सफलता उन्होंने प्राप्त किया है। युवा आईकान प्रदीप सिंह सिसौदिया ने कहा कि जिस तरह से रजनी साव ने जनपद का नाम बढ़ाया है उसी तरह जनपद के और प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर मिलना चाहिए और वह हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!