………और जब दलित बस्तियों में लगे “जय भीम”- “जय समाजवाद” के नारे
सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे “मुमताज” से काफी प्रभावित हैं दलित बस्तियों के निवासी
समाजवाद का झंडा बुलंद करेंगे अब दलित बस्तियों के निवासी।
सदर विधायक “जय” के पक्ष में काफी उत्साहित दिखे दलित बस्तियों के निवासी।
“मुमताज” अहमद के कार्यों से काफी प्रभावित दिखे दलित बस्तियों के निवासी।
संतकबीरनगर-मौसम का तापमान भले ही लगातार नीचे गिर रहा हो और ठंड से लोग घरों में दुबके हो लेकिन राजनीतिक दलों के नेता और प्रतिनिधि लगातार लोगों के बीच पहुंचकर जनसमर्थन जुटाने की कोशिश में जुटे हैं।इस भीषण और गलन भरी ठंड में भी “तप्पा उजियार” का राजनैतिक माहौल काफी सरगर्म है।जिले के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद लगातार सपा की नीतियों को लेकर आम आदमी के बीच पहुंच रहे हैं।बुधवार को देर सायं मुमताज अहमद उजियार क्षेत्र के ग्राम पंचायत रूधौली तथा ग्राम पंचायत गंगौली में स्थित दलित बस्तियों में पहुंचे जहां वहां के निवासियों ने मुमताज का जोरदार अभिवादन किया।इस जनसंपर्क अभियान के दौरान उक्त गांवों के दलित बस्तियों के निवासी मुमताज अहमद के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित दिखे तथा मुमताज अहमद द्वारा कराए गये कार्यों से भी प्रभावित दिखे।मुमताज को अपने बीच देखकर महिलाएं एवं पुरूष समेत बच्चे भी काफी खुश दिखे और “जय समाजवाद” का नारा बुलंद दिखा।इस दौरान दलित बस्तियों के लोगों द्वारा सदर विधायक जय चौबे की जमकर सराहना की गई तथा सदर विधायक जय चौबे को हर वर्ग का हितैषी बताया गया।दलित बस्तियों के लोगों का कहना था कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा सिर्फ उनका वोट लेकर छलावा किया गया इस बार ऐसा नहीं होगा हमारा विधायक वही होगा जो सबको साथ लेकर चलेगा तथा सबका सम्मान करेगा।इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने बताया कि दलित बस्तियों के लोग भी अब सपा की नीतियों से काफी खुश हैं तथा समाजवाद की ओर अग्रसर हैं।मुमताज अहमद ने बताया कि सर्व समाज का हित सपा में ही सुरक्षित है जिसे हर वर्ग समझ रहा है।पहली बार किसी प्रमुख को अपने गांव में दलित बस्तियों के लोग काफी खुश दिखे और कहा कि आप के द्वारा कराए गये विकास कार्यों की चर्चा चारों तरफ है जिससे हर कोई प्रभावित है।मुमताज द्वारा ब्लाक मुख्यालय में कराए कार्यों से भी दलित समाज काफी खुश दिखा।इस दौरान मुख्यरूप से गुफरान मुनीर, पिंटू,मौलाना मोहम्मद मुस्तफा,राम बहाल,त्रिलोकी,पतिराम, रमेश कुमार, प्रमोद कुमार, योगेन्द्र प्रसाद,सुखराम,भागदेव,पंचराम, राकेश कुमार, राजकुमार,बाल्मिकी,रामरूप,उदयभान,करन कुमार,राम कुमार,ओम प्रकाश,बृजेश कुमार,राम बहाल,बहरैची,राम सुमेर, उदय भान,जुगीनाथ समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।