सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       आफताब के पक्ष में अजीम ने चलाया जनसंपर्क अभियान बसपा ही बनेगी सरकार-अब्दुल अजीम आफताब आलम को हर वर्ग के लोग कर रहे पसंद-अजीम सर्वसमाज का साथ चलने‌ वाले नेता हैं आफताब-अजीम संतकबीरनगर-BSP के वरिष्ट नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम द्वारा बसपा खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम के पक्ष में बुधवार को तप्पा उजियार क्षेत्र के पुरवां,वासिन, निपनिया,भांटपारा,बल्लीपुर,करही,बाघनगर,कानपारा,रक्शाकलां,दानुकुईयां तथा पिडवा सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया तथा बसपा की नीतियों से आमजन को अवगत कराया गया।इस दौरान अब्दुल अजीम ने कहा बसपा की नीतियों से हर‌ वर्ग प्रभावित और आज के प्रदेश सरकार के कु:शासन से मुक्ति के लिए बसपा शासन को याद कर रहा है। अब्दुल अजीम ने कहा कि जिस प्रकार बसपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सख्त थी‌ और प्रदेश अपराध मुक्त था वैसे ही भाजपा सरकार में पूरा प्रदेश अपराध युक्त है और कोई भी सुरक्षित नहीं है।अब्दुल अजीम ने कहा कि आफताब आलम के पक्ष में हर‌वर्ग एकजुट है और आफताब आलम की जीत सुनिश्चित है क्योंकि उन्होंने हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों की सेवा की है और सबको साथ लेकर‌ चले‌ हैं।इस दौरान मुख्यरूप से प्रधान प्रतिनिधि इसहाक अहम द,एकराम हुसेन,मो.तैयब,इल्ताफुर्रहमान, मोहम्मद हलीम, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष मो.शाहिद,आफताब अहमद,मो.आरिफ, जयकिशन राना,इरफान अहमद,इरशाद अहमद,ज़ुबैर अहमद,मो.तलहा,वीरू सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

आफताब के पक्ष में अजीम ने चलाया जनसंपर्क अभियान

 

 

 

आफताब के पक्ष में अजीम ने चलाया जनसंपर्क अभियान

बसपा ही बनेगी सरकार-अब्दुल अजीम

आफताब आलम को हर वर्ग के लोग कर रहे पसंद-अजीम

सर्वसमाज का साथ चलने‌ वाले नेता हैं आफताब-अजीम

संतकबीरनगर-BSP के वरिष्ट नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम द्वारा बसपा खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम के पक्ष में बुधवार को तप्पा उजियार क्षेत्र के पुरवां,वासिन, निपनिया,भांटपारा,बल्लीपुर,करही,बाघनगर,कानपारा,रक्शाकलां,दानुकुईयां तथा पिडवा सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया तथा बसपा की नीतियों से आमजन को अवगत कराया गया।इस दौरान अब्दुल अजीम ने कहा बसपा की नीतियों से हर‌ वर्ग प्रभावित और आज के प्रदेश सरकार के कु:शासन से मुक्ति के लिए बसपा शासन को याद कर रहा है। अब्दुल अजीम ने कहा कि जिस प्रकार बसपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सख्त थी‌ और प्रदेश अपराध मुक्त था वैसे ही भाजपा सरकार में पूरा प्रदेश अपराध युक्त है और कोई भी सुरक्षित नहीं है।अब्दुल अजीम ने कहा कि आफताब आलम के पक्ष में हर‌वर्ग एकजुट है और आफताब आलम की जीत सुनिश्चित है क्योंकि उन्होंने हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों की सेवा की है और सबको साथ लेकर‌ चले‌ हैं।इस दौरान मुख्यरूप से प्रधान प्रतिनिधि इसहाक अहम द,एकराम हुसेन,मो.तैयब,इल्ताफुर्रहमान, मोहम्मद हलीम, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष मो.शाहिद,आफताब अहमद,मो.आरिफ, जयकिशन राना,इरफान अहमद,इरशाद अहमद,ज़ुबैर अहमद,मो.तलहा,वीरू सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!