क्रिकेट के खिलाड़ियों का “मुमताज” ने बढ़ाया मान
प्रोत्साहनराशि सौंप कर की हौसला अफजाई।
शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक-मुमताज अहमद
संतकबीरनगर-सेमरियावां विकास के ग्राम पंचायत भरवलिया बूधन में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे सेमरियावां विकासखंड के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद का जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान मुमताज अहमद ने फीता काट कर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी दी एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मुमताज अहमद ने इस दौरान कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए ऐसे खेलों का होना काफी आवश्यक हैं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों से ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं और प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपने इलाके का नाम रोशन करती हैं उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का प्रोत्साहन जरूरी है ताकि वह मन लगाकर खेलों में अपना स्रवत्र देने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी दिनचर्या में व्यायाम और खेल अवश्य शामिल करना चाहिए जिससे शरीर के साथ मन भी चुस्त रहता है।इस दौरान मुख्यरूप से गुफरान मुनीर, ग्राम प्रधान राकेश कुमार गौतम,प्रतिनिधि मकसूद चचा, BDC इरफ़ान, मौलाना मुश्तफा,वीरेंद्र गौतम, सुशील ठाकुर, पिंटू गौतम, ज़ाहिद खान आदि लोग मौजूद रहे।