सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       "मुमताज" के जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़े "दलित बस्तियों"के निवासी   अब दलित बस्तियों में गूंज रहा है "जय भीम"-"जय समाजवाद" का नारा। .....तो क्या अब साइकिल पर सवार होंगा दलित समाज,खलीलाबाद विधानसभा के हालात तो फिलहाल यही कह रहे। सदर विधायक "जय" के पक्ष में एकजुट हो रहा खलीलाबाद विधानसभा का दलित समाज   संतकबीरनगर-विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हैं।ठंड का मौसम भी चुनावी गर्मी को रोक नहीं पा रहा है।इस समय जिले के सबसे बड़े ब्लाक ब्लाक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने दलित बस्तियों को अपना ठिकाना बनाया हुआ है।विगत कुछ दिनों से मुमताज अहमद अपनी युवा टीम के साथ तप्पा उजियार के दलित बस्तियों में पहुंचकर समाजवादी पार्टी की नीतियों से वहां के निवासियों को अवगत करा रहे हैं और‌ सदर विधायक जय चौबे के पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं जिसे दलित समाज का भरपूर समर्थन मिल‌ रहा है। वृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत मीरगंज,भरवलिया बूधन,सुकरौली एवं छाता गावं की दलित बस्तियों में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद को अपने बीच में पाकर दलित बस्तियों के लोग काफी खुश दिखाई‌ दे रहे हैं और बता रहे हैं आजतक कोई भी प्रमुख उनकी बस्तियों में नहीं आया।मुमताज के पहुंचने पर जोरदार अभिवादन भी किया जा रहा है और ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी दलित बस्तियां अब सपामय हो चली हैं जिसे अपना वोटबैंक मायने वाली बहुजन समाज पार्टी के बीच खलबली मच गई है। वहीं इस दौरान काफी संख्या में उपस्थित दलित बस्तियों के निवासियों के बातचीत से यही लगा कि वह इस बार समाजवाद का झंडा उठाने वाले हैं।दलित बस्तियों के निवासियों द्वारा सदर विधायक "जय" की जमकर सराहना की गई और उन्होंने सर्वसमाज का नेता बताया गया। इस दौरान मुख्यरूप से गुफरान मुनीर,मो.मुस्तफा,राजमन गौतम,रामध्रुव,संगीता देवी, अभिनंदन गौतम,नवमीनाथ,परमजीत,प्रधान राकेश गौतम,रामशब्द,प्रहलाद, फूलचंद, दिनेश कुमार, बरसाती,मास्टर सुहेल, गोविंद प्रधान, प्रमोद गौतम, वीरेंद्र गौतम,रमेश कुमार,मंगेश कुमार,रवि गौतम,अमरजीत समेत काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

“मुमताज” के जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़े “दलित बस्तियों”के निवासी

 

 

 

“मुमताज” के जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़े “दलित बस्तियों”के निवासी

 

अब दलित बस्तियों में गूंज रहा है “जय भीम”-“जय समाजवाद” का नारा।

…..तो क्या अब साइकिल पर सवार होंगा दलित समाज,खलीलाबाद विधानसभा के हालात तो फिलहाल यही कह रहे।

सदर विधायक “जय” के पक्ष में एकजुट हो रहा खलीलाबाद विधानसभा का दलित समाज

 

संतकबीरनगर-विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हैं।ठंड का मौसम भी चुनावी गर्मी को रोक नहीं पा रहा है।इस समय जिले के सबसे बड़े ब्लाक ब्लाक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने दलित बस्तियों को अपना ठिकाना बनाया हुआ है।विगत कुछ दिनों से मुमताज अहमद अपनी युवा टीम के साथ तप्पा उजियार के दलित बस्तियों में पहुंचकर समाजवादी पार्टी की नीतियों से वहां के निवासियों को अवगत करा रहे हैं और‌ सदर विधायक जय चौबे के पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं जिसे दलित समाज का भरपूर समर्थन मिल‌ रहा है। वृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत मीरगंज,भरवलिया बूधन,सुकरौली एवं छाता गावं की दलित बस्तियों में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद को अपने बीच में पाकर दलित बस्तियों के लोग काफी खुश दिखाई‌ दे रहे हैं और बता रहे हैं आजतक कोई भी प्रमुख उनकी बस्तियों में नहीं आया।मुमताज के पहुंचने पर जोरदार अभिवादन भी किया जा रहा है और ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी दलित बस्तियां अब सपामय हो चली हैं जिसे अपना वोटबैंक मायने वाली बहुजन समाज पार्टी के बीच खलबली मच गई है। वहीं इस दौरान काफी संख्या में उपस्थित दलित बस्तियों के निवासियों के बातचीत से यही लगा कि वह इस बार समाजवाद का झंडा उठाने वाले हैं।दलित बस्तियों के निवासियों द्वारा सदर विधायक “जय” की जमकर सराहना की गई और उन्होंने सर्वसमाज का नेता बताया गया। इस दौरान मुख्यरूप से गुफरान मुनीर,मो.मुस्तफा,राजमन गौतम,रामध्रुव,संगीता देवी, अभिनंदन गौतम,नवमीनाथ,परमजीत,प्रधान राकेश गौतम,रामशब्द,प्रहलाद, फूलचंद, दिनेश कुमार, बरसाती,मास्टर सुहेल, गोविंद प्रधान, प्रमोद गौतम, वीरेंद्र गौतम,रमेश कुमार,मंगेश कुमार,रवि गौतम,अमरजीत समेत काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!