“तप्पा उजियार” में सदर विधायक “जय” का जनसंवाद कार्यक्रम
“जय” के पक्ष में “उजियार क्षेत्र” के लोगों में जबरदस्त उत्साह।
“जय” के पक्ष में पूरी तरह लामबंद दिखाई दे रही है उजियार की जनता।
मुस्लिम बाहुल्य “तप्पा उजियार” में पहुंचे सदर विधायक “जय” का हुआ जोरदार अभिनंदन
भाजपा ने अपने कार्यकाल सिर्फ नफरत फैलाने किया काम-जय चौबे
सपा सरकार में आम आदमी का अधिकार होगा सुरक्षित-जय चौबे
लोगों के मान-सम्मान के लिए समाजवाद का थामा झंडा-जय चौबे
सपामय दिखाई दे रहा है पूरा उजियार,सदर विधायक को हर वर्ग के लोग कर रहे पसंद।
संतकबीरनगर-शनिवार को खलीलाबाद विधानसभा के तप्पा उजियार क्षेत्र के दरियाबाद,कोहरियावां,परसाशेख,छंगुरिया-बगुलिया, मोहम्मदगढ तथा अहिरौली प्रथम में सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने जनसंवाद के माध्यम से लोगों को सपा की नीतियों से अवगत कराया तथा लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की।इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सदर विधायक जय चौबे का जोरदार अभिनंदन किया गया तथा दोबारा विधायक बनाने का संकल्प लिया गया।सदर विधायक को इस दौरान हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक तथा सर्वसमाज का नेता बनाया गया।
इस दौरान सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है बल्कि इस चुनाव से प्रदेश तथा देश का भविष्य तय होगा।सदर विधायक ने कहा कि यह चुनाव आने वाले पीढ़ियों की सुरक्षा का सवाल है।सदर विधायक ने कहा कि पांच वर्ष की योगी सरकार में लोग उत्पीड़न का शिकार हुए तथा लोगों को धर्म और जाति नाम पर बांटा गया।सदर विधायक ने कहा कि अगर आप ने अभी नहीं सोचा तो आपका आने वाला भविष्य बर्बाद हो जाएगा।सदर विधायक ने कहा कि वर्ष 2012 से 017 की सरकार में अखिलेश यादव ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया और सबको साथ लेकर चले। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने धर्म के आधार पर फूल डालो और राज करो की नीति अपना कर प्रदेश और देश में लोगों को बरगलाकर सरकार बनाई। उन्होंने भाजपा की सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। सदर विधायक के जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने जोरदार स्वागत किया और एक फिर से सदर विधायक को भारी मतों से विधानसभा भेजने का प्रण लिया।इस दौरान सदर विधायक को विभिन्न गांवों में जोरदार समर्थन मिला।
इस दौरान मुख्यरूप से वरिष्ट नेता सैय्यद तारिक हुसेन, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, मौलाना अतीक असर नदवी, प्रधान अब्दुल फत्ताह,जिला पंचायत सदस्य साकिब अंसारी,अशफाक अहमद,अबूजफर,संजय सिंह,अली असगर,मौलाना निसार अहमद, प्रधान सईदुज्जमा, प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद, प्रधान गोविंद कुमार, प्रधान शमशुज्जोहा,गुफरान मुनीर,हाजी मोहम्मद मुस्तफा,अवधेष सिंह,मुश्ताक अहमद,बेलाल अहमद समेत अन्य में लोग उपस्थित रहे।