जब दलित बस्तियों में पहुंचा “समाजवाद” का झंडा,तो खूब लगे “जय भीम”-“जय समाजवाद” के नारे
“मुमताज” के अभियान अन्य दलों की बढ़ी बेचैनी।
“मुमताज” के अभियान से “दलित बस्तियों” बढ़ी राजनीतिक चहल-पहल
पहली बार दलित बस्तियों में लग रहे हैं “जयभीम”-“जय समाजवाद” के नारे।
बड़ी संख्या में “दलित बस्तियों” की महिलाओं एवं पुरुषों का सदर विधायक “जय” को मिल रहा समर्थन
“मुमताज” ने ली दलितों बस्तियों की सुधि,तो खुश हुए वहां के निवासी
तो क्या दलितों को वोट बैंक समझने वाली पार्टी का खिसक रहा है जनाधार।
खलीलाबाद विधानसभा में सपा एवं सदर विधायक “जय” को मिल रहे दलित बस्तियों में मिल रहे अभूतपूर्व जनसमर्थन से अन्य दलों में बढ़ी बेचैनी
उपेक्षा से आहत हैं दलित बस्तियों के निवासी,इस बार समाजवाद का करेंगे झंडा बुलंद
इस बार दलित वोटर नहीं ठगे जाएंगे-संतोष गौतम
- आजतक दलितों का वोट लेकर सिर्फ उनको ठगा गया-पिंटू गौतम
दलितों की अनदेखी अब उनको सिर्फ वोटर समझने वालों पर पड़ेगी भारी-रजनीकांत
संतकबीरनगर-जिले की राजनीति में सबसे अधिक चुनावी तापमान खलीलाबाद विधानसभा का है और इस विधानसभा के राजनीति का मुख्य केंद्र बना हुआ है तप्पा उजियार।
तप्पा उजियार की राजनीति को अपनी युवा टीम के साथ सेमरियावां विकासखंड के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने सरगर्म किया हुआ है। मुमताज अहमद ने इस समय खलीलाबाद विधानसभा की “दलित बस्तियों” को अपना ठिकाना बनाया हुआ है और समाजवाद का झंडा लेकर दलितों को बीच पहुंच रहे हैं जहां मुमताज अहमद का जोरदार स्वागत किया जा रहा।मुमताज अहमद द्वारा सदर विधायक जय चौबे के पक्ष में चलाये जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम में “दलित बस्तियों” के निवासियों का जोरदार समर्थन मिल रहा है जिससे विरोधी पार्टियों में फिलहाल खलबली मच गई है। मुमताज अहमद के इस अभियान से दलित बस्तियां में काफी रौनक बढ़ गई है ।दलित बस्तियों के निवासी अपनी उपेक्षा से काफी आहत हैं इसलिए इस बार समाजवादी पार्टी की तरफ से आकर्षित हो रहे हैं।दलित बस्ती चमरसन,थवईपार,करौता,डडवा,गरथवलिया तथा सिसवा तालिब में पहुंचे मुमताज अहमद का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान मुख्यरूप से संतोष गौतम,पिंटू गौतम,विवेक कुमार,अभिषेक,पवन, रजनीकांत,सरवन कुमार,भालचंद,राम तीरथ,विशाल,गंगाप्रसाद,धर्मेंद्र,परमात्मा,क्षेत्र पंचायत राहुल कुमार,राम ललित,हरिभजन,रामसागर, उमाशंकर,हजारी प्रसाद,उमेश, मौलाना निसार,गुफरान मुनीर,मौलाना मोहम्मद मुस्तफा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।