सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सिद्धार्थनगर जिले में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है आये दिन यहां पर किसी न किसी रंजिश को लेकर खूनखराबे की घटनाएं होती रहती है ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिले के लोटन कोतवाली क्षेत्र के कनहौलीया गांव का है जहाँ पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे के साथ साथ चाकूबाजी हुई जिसमे चाकू लगने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है आपको बताते चलें कि घायल इस्तियाक गाव के ही रहने वाले रफीकुल्ला से पैसे की लेनदेन को लेकर के काफी समय से रंजिश चल रही थी आरोपी रफीकुल्ला के ऊपर इस्तियाक का पैसे का बकाया था इस्तियाक आये दिन आपने पैसे की मांग रफीकुल्ला से करता रहता था बारबार पैसे की मांग से आजिज आकर रफीकुल्ला ने अपने परिजनों के साथ इस्तियाक के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया हमले से इस्तियाक के सर में गम्भीर चोटे आई हैं इस्तियाक अपने ऊपर हुए हमले से इंसाफ की मांग कर रहा वही पुलिस मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं।

सिद्धार्थनगर-पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट,चाकू से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

 

 

सिद्धार्थनगर जिले में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है आये दिन यहां पर किसी न किसी रंजिश को लेकर खूनखराबे की घटनाएं होती रहती है ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिले के लोटन कोतवाली क्षेत्र के कनहौलीया गांव का है जहाँ पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे के साथ साथ चाकूबाजी हुई जिसमे चाकू लगने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है आपको बताते चलें कि घायल इस्तियाक गाव के ही रहने वाले रफीकुल्ला से पैसे की लेनदेन को लेकर के काफी समय से रंजिश चल रही थी आरोपी रफीकुल्ला के ऊपर इस्तियाक का पैसे का बकाया था इस्तियाक आये दिन आपने पैसे की मांग रफीकुल्ला से करता रहता था बारबार पैसे की मांग से आजिज आकर रफीकुल्ला ने अपने परिजनों के साथ इस्तियाक के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया हमले से इस्तियाक के सर में गम्भीर चोटे आई हैं इस्तियाक अपने ऊपर हुए हमले से इंसाफ की मांग कर रहा वही पुलिस मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!