“आफताब” के पक्ष में लामबंद हो रही जनता
सभी वर्गों में BSP के “आफताब” को मिल रहा है जबरदस्त समर्थन
जनता का वोट लेकर,जनता को ठगने वालों से रहें होशियार-आफताब
घड़ियाली आंसू बहाने वालों से रहें होशियार-आफताब
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना ही उनकी प्राथमिकता-आफताब
बंद पड़े उद्योग धंधों को चालू कराना,तथा बुनकरों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता-आफताब
बदहाल सड़कों को सुधारना,और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना ही उनका उद्देश्य-आफताब
कानून व्यवस्था एवं सर्वसमाज का हित तथा अपराधों पर लगाम सिर्फ बसपा सरकार में संभव-आफताब
संतकबीरनगर-बहुजन समाज पार्टी के खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए आज खलीलाबाद ब्लाक के धौरहरा,जंगलऊन, उर्दहवां,मोहिउद्दीनपुर,सरही मगहर,इस्लामनगर,अंजान शहीद तथा गड़सरपार में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि फर्जी राष्ट्रवाद का नारा लगाने वालों से सभी को सावधान रहने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बरगलाकर सिर्फ उनका वोट हासिल किया गया और बदले में सिर्फ महंगाई और नफरत की खेती परोसी गयी और जनता इस बार ऐसी नफरती ताकतों को पटखनी देगी।
उन्होंने कहा कि आज वह समय गया है कि घड़ियाली आंसू बहाने वालों को पहचाने जो राष्ट्रवाद, धर्मवाद व विकास के नाम पर हम सब लोगों को उल्लूबनाकर अपना उल्लू सीधा करते हैं ऐसे लोगों के नकली मुखौटे को उतार फेंके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की और सुशासन सिर्फ बसपा सरकार में ही सुरक्षित है।क्योंकि बसपा सरकार में अपराध जीरो था और अपराधी गायब थे लेकिन पूर्ववर्ती सपा सरकार समेत मौजूदा भाजपा सरकार में अपराध चरम पर है।उन्होंने कहा कि न व्यापारी सुरक्षित है,न महिलाएं और न ही आमजनता।
उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार,बंद पड़े उद्योग धंधों समेत,बदहाल सड़कों की हालत बदलने के लिए चुनावी मैदान में हैं।
इस दौरान मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष कुलदीप मणि मिश्रा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलामुल्लाह सिद्दीकी,भूपेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार,अब्दुल अज़ीम, राम वृक्ष उर्फ़ राज पेन्टर,अब्दुल मतीन खान,अली असगर, मौलाना मोहम्मद हुसैन,राम तिलक,कलाम,रवि प्रकाश, इरशाद अहमद,श्याम नारायण, मुजीबुर्रहमान,सगीर अहमद, अब्दुल मजीद खान,सैदुज्जमा, मोहम्मद अनस,मोहम्मद करीम खान,मिर्जा साहब,एखलाक प्रधान,अशफाक उर्फ चुन्नान, मौलाना कमरुल हसन,लियाकत, कपिल मुनि,रामनाथ बूथ अध्यक्ष, दिग्विज,रामअचल मास्टर,राजू प्रधान,मोहम्मद अयूब खान,मिया विकानू राम शब्द,ओम प्रकाश प्रधान जंगलऊन,विनय यादव प्रधान उर्दहवा,भागवत मौर्या, डॉक्टर किफायतुल्लाह,जाफर प्रधान मंझरिया,मोहम्मद इलियास बुनकर जिला अध्यक्ष,नूर आलम, से०अ० सत्येन्द्र कुमार,अशोक कुमार,कैलाश राव,प्रेमचंद भारती,वीरेंदर कुमार,मो० लतीफ़ खान,बब्लू अंसारी,सलाहुद्दीन अंसारी समेत आदि कई लोग उपस्थित रहे।