“दलित बस्तियों” में पहुंची समाजवाद नीति
“मुमताज” के अभियान को मिल रहा “दलित बस्तियों” में जबरदस्त समर्थन।
“उसराशहीद” एवं “कोईलसा” गांव में चला “मुमताज” का “जय भीम-जय समाजवाद” अभियान
सदर विधायक “जय” एवं “सपा” की नीतियों को लेकर लगातार दलित बस्तियों में पहुंच रहे “मुमताज”
“दलित बस्तियों” में मिल रहा है सदर विधायक “जय” को जबरदस्त समर्थन।
सपा की जनकल्याणकारी नीतियों से होगा सभी को लाभ-रामलौट
समाजवादी पार्टी में ही हर वर्गों का होगा उत्थान-श्यामदेव
सदर विधायक “जय चौबे” हैं सभी का साथ, सभी का सम्मान एवं करने वाले एकमात्र जनप्रतिनिधि-सूर्यमणि गौतम
विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को ही देंगे तरजीह,वोट लेकर धोखा देने वालों को नहीं-चंद्रबली
सदर विधायक “जय” से अच्छा नहीं कोई जनप्रतिनिधि-संदीप
संतकबीरनगर-समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे की नीतियों को लेकर दलित बस्तियों में अपनी युवा टीम के साथ पहुंच रहे सेमरियावां ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद को जबरदस्त समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है और दलित बस्तियों के निवासी सदर विधायक जय चौबे तथा समाजवादी पार्टी के पक्ष में लगातार एक होते दिखाई दे रहे हैं।बुधवार को उजियार क्षेत्र के ग्राम पंचायत “कोईलसा” तथा “उसराशहीद” के दलित बस्तियों में समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे मुमताज अहमद का जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान मुमताज अहमद ने कहा कि सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने जिस प्रकार से पूरे पांच वर्ष समाज के हर वर्गों को साथ लेकर चले हैं उससे उनके प्रति हर वर्गों में जबरदस्त उत्साह है।मुमताज अहमद ने कहा कि सदर विधायक जय चौबे को हर वर्गों का जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार दलित बस्तियों में भी समाजवादी पार्टी तथा सदर विधायक जय को मिल रहे समर्थन से विपक्षी दलों में बेचैनी बढ़ गई है।मुमताज ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनेगी और जनकल्याणकारी नीतियों से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।इस दौरान मुमताज अहमद की युवा टीम द्वारा दलित बस्तियों में समाजवादी पेंशन,बिजलीबिलमाफी योजना,लैपटाप योजना,आवास योजना तथा शौचालय योजना समेत अन्य योजनाओं से अवगत कराया जिसपर लोगों का जोरदार समर्थन मिला।इस दौरान दलित बस्तियों के निवासियों ने कहा कि वह किसी भी दल के फिक्स वोटर नहीं है बल्कि जो उनके बस्तियों में विकास कार्य करेगा तथा सभी का सम्मान करेगा,वह उसी को जनप्रतिनिधि चुनेंगे।इस दौरान मुख्यरूप से रामलौट,हरिराम, रामचंद्र,श्यामदेव,राम उग्रह, चंद्रबली,नेबु लाल,राम दुलारे, कैलास,रविंद्र,प्रधान नरेंद्र कुमार, सोनू कुमार,संदीप,नंद लाल, अमरनाथ,मोहन लाल,प्रमोद एवं भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।