सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         "बलिराम" का दावा सर्वसमाज का सम्मान सिर्फ सपा में ही है सुरक्षित   क्रिकेट प्रतियोगिता में "बलिराम" ने जमकर चलाया बल्ला। "बलिराम" का दावा सभी वर्गों में सदर विधायक "जय" को लेकर है जोरदार उत्साह। "जय" हैं सर्व समाज के नेता-बलिराम सपा की सरकार बनने पर ही साकार होगा, गरीबों और युवाओं का सपना-बलिराम   अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में सभी को साथ लेकर चले सदर विधायक "जय"-बलिराम   सदर विधायक "जय" के नेतृत्व में जिलों की तीनों विधानसभा पर फहराएगा सपा का परचम-बलिराम।   संतकबीरनगर-सेमरियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहरियावां में हैंड्रम क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का कमेटी के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान बलिराम यादव खुद खिलाड़ी के रूप के नजर आए तथा फीता काटने के बाद जमकर बल्लेबाजी की और मैदान के चारों ओर चौके-छक्के जड़ें।इस दौरान बलिराम यादव ने खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई तथा भविष्य में ऐसे खेलों के आयोजन पर भी सहायता करने की बात कही।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि बचपन से ही क्रिकेट उनका प्रिय खेल रहा है।बलिराम यादव ने यह भी कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए जिससे प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।बलिराम यादव ने कहा कि सपा सरकार बनने पर खेल के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं धरातल पर लाई जाएगें जिससे प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिले। वहीं इस दौरान बलिराम यादव ने सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को सभी वर्गों का सच्चा जनप्रतिनिधि बताया। उन्होंने कहा कि सदर विधायक ने कभी बदले की भावना या जाति-धर्म आधारित राजनीति नहीं की जिससे उनको लेकर हर वर्गों में जबरदस्त उत्साह है।

“बलिराम” का दावा सर्वसमाज का सम्मान सिर्फ सपा में ही है सुरक्षित

 

 

 

 

“बलिराम” का दावा सर्वसमाज का सम्मान सिर्फ सपा में ही है सुरक्षित

 

क्रिकेट प्रतियोगिता में “बलिराम” ने जमकर चलाया बल्ला।

“बलिराम” का दावा सभी वर्गों में सदर विधायक “जय” को लेकर है जोरदार उत्साह।

“जय” हैं सर्व समाज के नेता-बलिराम

सपा की सरकार बनने पर ही साकार होगा, गरीबों और युवाओं का सपना-बलिराम

 

अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में सभी को साथ लेकर चले सदर विधायक “जय”-बलिराम

 

सदर विधायक “जय” के नेतृत्व में जिलों की तीनों विधानसभा पर फहराएगा सपा का परचम-बलिराम।

 

संतकबीरनगर-सेमरियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहरियावां में हैंड्रम क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का कमेटी के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान बलिराम यादव खुद खिलाड़ी के रूप के नजर आए तथा फीता काटने के बाद जमकर बल्लेबाजी की और मैदान के चारों ओर चौके-छक्के जड़ें।इस दौरान बलिराम यादव ने खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई तथा भविष्य में ऐसे खेलों के आयोजन पर भी सहायता करने की बात कही।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि बचपन से ही क्रिकेट उनका प्रिय खेल रहा है।बलिराम यादव ने यह भी कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए जिससे प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।बलिराम यादव ने कहा कि सपा सरकार बनने पर खेल के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं धरातल पर लाई जाएगें जिससे प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिले। वहीं इस दौरान बलिराम यादव ने सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को सभी वर्गों का सच्चा जनप्रतिनिधि बताया। उन्होंने कहा कि सदर विधायक ने कभी बदले की भावना या जाति-धर्म आधारित राजनीति नहीं की जिससे उनको लेकर हर वर्गों में जबरदस्त उत्साह है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!