संतकबीरनगर जिले की सदर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए अंकुर राज तिवारी आज जब सड़क मार्ग द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तब उनके समर्थकों ने जगह जगह उनका ज़ोरदार स्वागत किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के NH 28 टेमा चौराहे से लेकर कांटे, भुवरिया, चुरेब, सरैयां होते हुए स्वागत का सिलसिला खलीलाबाद शहर के मोती चौराहा होते हुए गोला बाजार तक पहुंचा, शहर के अंदर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा और व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरी की अगुवाई में उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। NH 28 स्थित टेमा चौराहे से लगायत शहर खलीलाबाद तक स्वागत के इस कड़ी में समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंकुर तिवारी जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे जमकर लगाए। NH 28 स्थित सरैयां बाईपास चौराहे पर नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी, वरिष्ठ बीजेपी नेत्री सुनीता अग्रहरी समेत बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ उनके समर्थकों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। भाजपा से प्रत्याशी बनाये गए अंकुर राज तिवारी ने स्वागत के दौरान कहा कि वो नेता नही बल्कि बेटा बनकर क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए आये हैं, आज हर कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी का प्रत्याशी है। आपको बता दें कि भाजपा नेता अंकुर राज तिवारी समाजसेवा के जरिये राजनीति में एंट्री किये हैं जिन्हें उनकी समाज सेवा और उनके जनाधार को देखते हुए भाजपा ने उन्हें 313 विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद का उम्मीदवार बनाया है, उम्मीदवार घोषित होने के बाद जब वो सड़क मार्ग द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तब कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने उनका किस अंदाज में स्वागत किया