“तप्पा उजियार” के मतदाताओं के बोल, “सपा” के लिए “जय” से बेहतर कोई विकल्प नहीं
“मुस्लिम बाहुल्य” उजियार की जनता का मत,सदर विधायक “जय” के नेतृत्व जिले के तीनों विधानसभाओं पर सपा की होगी जीत।
सबका सम्मान, एवं सबको साथ लेकर चलने वाले जनप्रतिनिधि हैं सदर विधायक “जय”-शब्बीर अहमद-पूर्व कनिष्ट प्रमुख
जनता हितों के लिए संघर्ष वाले जनप्रतिनिधि हैं “जय”-अबूबकर चौधरी
जनप्रतिनिधि “जय” जैसा हो,जो सबका साथ और सबका विकास तथा सबके सम्मान की हैं एक मिसाल-अब्दुससलाम
“जय” के अतिरिक्त अन्य कोई नहीं है विकल्प,”जय” के नेतृत्व में ही सपा को मिलेगी सफलता-अफजाल अहमद
खलीलाबाद विधानसभा समेत पूरे जिले के लिए “जय” जरूरी-मुनीर आलम
सभी वर्ग “जय” के साथ, सबको साथ लेकर चलने वाले जनप्रतिनिधि हैं “जय”-डा.शकील खान
संतकबीरनगर-जिले में राजनीतिक तापमान अपने ऊरूज पर है।खासकर पूरे जिले में सबसे अधिक राजनीतिक तापमान खलीलाबाद विधानसभा में गर्म है।हालांकि अभी तक समाजवादी पार्टी ने पूरे जिले में किसी भी सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन खलीलाबाद विधानसभा की आमजनता समेत मुस्लिम बाहुल्य तप्पा उजियार क्षेत्र के लोगों में मौजूदा सदर विधायक जय चौबे को लेकर जबरदस्त उत्साह है और सपा नेतृत्व पर पूरा भरोसा है कि सदर विधायक “जय” की खलीलाबाद विधानसभा सीट समेत जिले के मेंहदावल तथा धनघटा विधानसभा सीट पर सपा का परचम लहराएगा। मंगलवार को बाघनगर क्षेत्र में पहुंचे सदर विधायक का जोरदार अभिनंदन किया गया।बाघनगर निवासी मशहूर आलिमे दीन के निधन पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सदर विधायक का स्थानीय लोगों द्वारा अभिवादन स्वीकार किया गया।इस दौरान भ्रमण करते हुए सेहुंडा गावं पहुंचे सदर विधायक के पक्ष में पूरी तरह से लोग लामबंद दिखे और सदर विधायक जय को ही जनता का सच्चा हितैषी बताया।इस दौरान दर्जनों की संख्या में उपस्थित ग्राम प्रधानों तथा इलाके के संभ्रांत लोगों ने सदर विधायक के पक्ष में ही पूरा माहौल बताया तथा सदर विधायक को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया।स्थानीय निवासी तथा पूर्व कनिष्ट प्रमुख शब्बीर अहमद, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य डा.शकील खान,महताब आलम, समाजसेवी अब्दुस्सलाम, प्रधान अबूबकर चौधरी,अफजाल अहमद आदि ने बताया कि जिस प्रकार से सदर विधायक जय ने पूरे पांच वर्ष सभी वर्गों के कार्यों को तरजीह दी है वह अपने आप में एक मिशाल है। लोगों का कहना था कि सदर विधायक ने कभी अपनी पूर्व पार्टी की लाइन पर नहीं रहे और आमजन के लगातार संघर्षरत रहे और ऐसे जनप्रतिनिधि की जरूरत समय की मांग है। लोगों का कहना सदर विधायक को खलीलाबाद विधानसभा से टिकट मिलने से जिले की तीनों सीटें समाजवादी पार्टी की झोली में गिरेंगी तथा सपा की सरकार बनेगी। लोगों ने यह भी कहा कि सदर विधायक को लेकर हर वर्गों में जबरदस्त उत्साह है और उनके अतिरिक्त सपा के पास कोई बेहतर विकल्प नहीं है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि ब्लाक प्रमुख तथा जिला पंचायत के चुनाव में जिस प्रकार से सदर विधायक ने शासन से लोहा लिया वह अपने आप में एक मिशाल है और इस विधानसभा को ऐसे ही जनप्रतिनिधि की जरूरत है जो शासन-प्रशासन से जनहित के लिए आंख मिलाकर बातें कर सके।
खैर आम जनता के बीच सदर विधायक की छवि देखकर यही प्रतीत होता है कि सदर विधायक जय दूसरी बार खलीलाबाद विधानसभा का झंडा विधानसभा में पहुंचाएंगे क्योंकि हर वर्ग में सदर विधायक के पक्ष में जबरदस्त माहौल है।
इस दौरान मुख्यरूप से जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महताब आलम,अफजाल अहमद,निहाल अहमद, अब्दुल हकीम,जावेद अहमद, निज़ामुद्दीन,प्य्ंबर अली,मो.युनुस,अवशेष पांडेय,रेहान अहमद,जावेद अख्तर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।