सिद्धार्थनगर।सतही हवाओं की दिशा में परिवर्तन होने तथा वायु गति बढ़ने से वायु-संचालन (वेंटिलेशन) बढ़ने के कारण तराई क्षेत्र में नमी के ट्रैप होने से बने कोहरे के घनत्व में 31 जनवरी से कमी आना आरंभ हो गई थी, जिसके फलस्वरूप धूप निकलने के कारण दिन के अधिकतम तापमान में उछाल दर्ज किया गया, जिससे पिछले कई दिनों से तराई क्षेत्र में जारी अति शीत दिवस की स्थिति में व्यापक सुधार दर्ज किया गया।
इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान 1 फरवरी की सुबह सिद्धार्थनगर का न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहकर 7.1 डिग्री सेन्टीग्रेड रिकॉर्ड किया गया; जबकि इसी दौरान दिन का अधिकतम तापमान कोहरे का घनत्व घटने के कारण पिछले 48 घंटों के दौरान 6 डिग्री सेल्सियस से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 19.5 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया, परंतु फिर भी यह सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जिससे जनपद में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति आज भी बनी रही। इस दौरान दिन की अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत तथा न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 73% के आस पास रही। इस दौरान अधिकतम वायुवेग बढ़कर 17-18 किमी./घँटा (दक्षिणी-पश्चिमी) रहा।तराई में ठण्ड से राहत तथा आगामी दिनों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश के संकेत
सतही हवाओं की दिशा में परिवर्तन होने तथा वायु गति बढ़ने से वायु-संचालन (वेंटिलेशन) बढ़ने के कारण तराई क्षेत्र में नमी के ट्रैप होने से बने कोहरे के घनत्व में 31 जनवरी से कमी आना आरंभ हो गई थी, जिसके फलस्वरूप धूप निकलने के कारण दिन के अधिकतम तापमान में उछाल दर्ज किया गया, जिससे पिछले कई दिनों से तराई क्षेत्र में जारी अति शीत दिवस की स्थिति में व्यापक सुधार दर्ज किया गया।
इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान 1 फरवरी की सुबह सिद्धार्थनगर का न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहकर 7.1 डिग्री सेन्टीग्रेड रिकॉर्ड किया गया; जबकि इसी दौरान दिन का अधिकतम तापमान कोहरे का घनत्व घटने के कारण पिछले 48 घंटों के दौरान 6 डिग्री सेल्सियस से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 19.5 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया, परंतु फिर भी यह सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जिससे जनपद में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति आज भी बनी रही। इस दौरान दिन की अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत तथा न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 73% के आस पास रही। इस दौरान अधिकतम वायुवेग बढ़कर 17-18 किमी./घँटा (दक्षिणी-पश्चिमी) रहा।02 फरवरी से कोहरे के घनत्व में कमी आने से कोल्ड डे/शीत दिवस की परिस्थितियाँ भी समाप्त होने की संभावना है।
इसके अतिरिक्त आगामी पश्चिमी विक्षोभ, जो 3 फरवरी से प्रदेश में सक्रिय होगा, के प्रभाव से जनपद में 3-5 फरवरी तक 20-30 किमी./घंटा की तेज़ रफ्तार हवाओं तथा थंडरस्टॉर्म/तड़ित झंझा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अतुल कुमार सिंह प्रभारी, राज्य कृषि मौसम केंद्र आई. एम. डी. लखनऊ ने बताया कि 02 फरवरी से कोहरे के घनत्व में कमी आने से कोल्ड डे/शीत दिवस की परिस्थितियाँ भी समाप्त होने की संभावना है।इसके अतिरिक्त आगामी पश्चिमी विक्षोभ, जो 3 फरवरी से प्रदेश में सक्रिय होगा, के प्रभाव से जनपद में 3-5 फरवरी तक 20-30 किमी./घंटा की तेज़ रफ्तार हवाओं तथा थंडरस्टॉर्म/तड़ित झंझा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।