भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के शिवनंदी गोशाला महतिनियां खुर्द से बीडीओ ने 13 किसानों को दी गायें।
सिद्धार्थनगर।जहां लोग गोवंशीयों का दूध निकालने के बाद उन्हे छोड़ देते है,जिससे सड़को पर घूम कर दुर्घटना को दावत दे रही है, वही किसानों के फसलों के लिए काफी सिर दर्द बनी हुई है।ऐसे मे सरकार ने उनके संरक्षण व रहने के लिए गोशाला का निर्माण कराया है।इसीक्रम में भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के महतिनियां खुर्द में शिव नंदी गोशाला की स्थापना की गई है,जहां गायों को संरक्षण दिया जा रहा।मंगलवार को खंड विकास अधिकारी भनवापुर धनंजय सिंह ,सचिव विवेक कुशवाहा, तथा ग्राम प्रधान लालजी शुक्ला के मौजूदगी में सहभागिता योजना के तहत क्षेत्र के जरूरत मंद तेरह किसानों को पालने के लिए गायों को सुपुर्द किया।इस बारे में खंड विकास अधिकारी भनवापुर धनंजय सिंह ने कहा कि सरकार के योजानुसार गोशाला से गाय लेकर पालने वाले किसानों को नौ सौ रुपए प्रति माह परितोषित दिया जाएगा।इस दौरान प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी भनवापुर डॉ. मनोज कुमार पांण्डेय, कमल हासन, दीनानाथ, रब्बानी,उमानाथ,भवानी प्रसाद,बाल कृष्ण, आदि मौजूद रहे।