समाजवादी पार्टी से घोषित हुए 278 टांडा विधान सभा के प्रत्याशी राम मूर्ति वर्मा ने शांति मैरेज लॉन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन में टांडा विधान सभा के बड़े चेहरे के साथ विधान सभा की भीड़ भी नजर नही आई राम मूर्ति वर्मा के टिकट घोषणा होती ही टांडा विधान सभा में जगह जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया विधान सभा में राम मूर्ति वर्मा मुर्दाबाद के साथ झंडे को भी जलाया गया और मांग करते हुए कहा कि हमे बाहरी प्रत्याशी नही चाहिए इसी बीच मीडिया से बात करते हुए राम मूर्ति ने कहा की नगर अध्यक्ष का कोई पद नही होता जोकि टांडा नगर अध्यक्ष पद का निर्वाहन सैयद कसीम अशरफ द्वारा किया जा रहा है और प्रत्याशी राम मूर्ति वर्मा पद का इंकार कर रहे ऐसा लगता है कि नगर संगठन से दूरी बना कर चुनाव लडेंगे राम मूर्ति वर्मा लेकिन जिला अध्यक्ष राम शकल यादव ने कहा की नगर अध्यक्ष के पद पर सैय्यद कसीम अशरफ बहुत दिनों से पार्टी के लिए कार्य कर रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाई गई चाहे स्टेज पर या स्टेज के नीचे एक बार भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए अपील नही की गई बहर हाल राम मूर्ति वर्मा के कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता हाजी अशफाक मैनेजर मदरसा मंजरे हक ने की साथ में स्टेज पर विधान सभा अध्यक्ष संदीप यादव ने संचालन किया उक्त अवसर पर एम एल सी हीरा लाल यादव, अतहर खान, शाद सिद्दीकी इसरार,सपा नेता फैजान खान.अमजद खान,टांडा विधान सभा महासचिव मुसीर आलम अनीस मास्टर जमाल अंसारी प्रतिमा यादव ,समेत जिले के कई नेता शामिल रहे लेकिन टांडा विधान सभा का विरोध नजर आया और कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़े चेहरे नजर नही आए और कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम पर। पूरी जनसभा भी कहा जा सकता है।