सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         बीमार प्रधान प्रतिनिधि का "मुमताज" ने जाना हाल   अस्पताल में पहुंचे "मुमताज" ने डाक्टरों से की बेहतर इलाज करने की व्यवस्था।   संतकबीरनगर-लगातार हर समय लोगों के सुख-दुख में खड़े रहने वाले जिले के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद बुधवार को विकासखंड के कोहरियावां ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद "नेता" की तीमारदारी में पहुंचे तथा शीघ्र स्वास्थ्य की कामना के साथ बेहतर इलाज के व्यवस्था की बात कही।इस दौरान मुमताज अहमद ने डाक्टरों से चल रहे इलाज के बारे में जानकारी भी ली।विदित हो कि ब्लाक के कोहरियावां निवासी एवं प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद "नेता" की तबियत विगत दिनों अचानक काफी खराब हो गई थी।जिनको इलाज हेतु जिला मुख्यालय स्थित "कल्पित_अस्पताल" में भर्ती कराया गया था।अस्पताल पहुंचे मुमताज अहमद ने इलाज कर रहे डाक्टर अनिल कुमार से बातचीत की तथा अन्य प्रकार की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यरूप से गुफरान मुनीर,हाजी मोहम्मद मुस्तफा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

बीमार प्रधान प्रतिनिधि का “मुमताज” ने जाना हाल

 

 

 

 

बीमार प्रधान प्रतिनिधि का “मुमताज” ने जाना हाल

 

अस्पताल में पहुंचे “मुमताज” ने डाक्टरों से की बेहतर इलाज करने की व्यवस्था।

 

संतकबीरनगर-लगातार हर समय लोगों के सुख-दुख में खड़े रहने वाले जिले के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद बुधवार को विकासखंड के कोहरियावां ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद “नेता” की तीमारदारी में पहुंचे तथा शीघ्र स्वास्थ्य की कामना के साथ बेहतर इलाज के व्यवस्था की बात कही।इस दौरान मुमताज अहमद ने डाक्टरों से चल रहे इलाज के बारे में जानकारी भी ली।विदित हो कि ब्लाक के कोहरियावां निवासी एवं प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद “नेता” की तबियत विगत दिनों अचानक काफी खराब हो गई थी।जिनको इलाज हेतु जिला मुख्यालय स्थित “कल्पित_अस्पताल” में भर्ती कराया गया था।अस्पताल पहुंचे मुमताज अहमद ने इलाज कर रहे डाक्टर अनिल कुमार से बातचीत की तथा अन्य प्रकार की जानकारी ली।
इस दौरान मुख्यरूप से गुफरान मुनीर,हाजी मोहम्मद मुस्तफा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!