सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         - निषाद पार्टी द्वारा मेहदावल विधानसभा से अनिल तिवारी को प्रत्याशी बनाये जाने पर खुश दिखे कार्यकर्ता। मेंहदावल विधान सभा क्षेत्र से भाजपा सम‌र्थित निषाद पार्टी द्वारा अनिल कुमार तिवारी को प्रत्याशी बनाये जाने पर धर्मसिंहवा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर दौड़ गयी। धर्मसिंहवा चौराहे पर ब्लाक प्रमुख सांथा अरविंद जयसवाल के नेतृत्व में इकट्ठा भाजपा व निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मेंहदावल छोड़कर जिले की सभी सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का नाम सूची में प्रकाशित कर दिया था चर्चा था कि मेंहदावल सीट भाजपा की समर्थित प्रत्याशी को दे दी गयी है और इसी वजह से प्रत्याशी के नाम की घोषणा में लेट हो रहा है सोशल ‌मीडिया पर करीब एक सप्ताह से क्षेत्र के राजनैतिक चाणक्य प्रत्याशी कौन बनेगा के बारे में अपने अपने राय दे रहें थें। बुधवार के शांम में जब निषाद पार्टी ने अनिल तिवारी को प्रत्याशी बना दिया तो सभी अटकलो पर विराम लग गया। अनित तिवारी के प्रत्याशी बनाये जाने पर बुधवार शाम से ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का दौर चलने लगा। पूर्व जिलापंचायत सदस्य विरेंद्र पाण्डेय व ब्लाक प्रमुख सांथा अरविंद जायसवाल ने धर्मसिंहवा में पहुंचकर भाजपा व निषाद पार्टी के कार्यकताओं में मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान हि यु वा जिला महामंत्री सुनील पाण्डेय, रामचंद्र विश्वकर्मा, साहिद हुसेन, फजलुर्रहमान, खालिद रजा,जयराम सोनी, शैलेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, जगपत, लखपत, लाचंद्र मद्घेशिया, प्रमोद जायसवाल, सोनू पजापति, श्रीप्रकाश ‌श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार_रिपोर्ट-विष्णु स्वरूप

 

 

 

 

– निषाद पार्टी द्वारा मेहदावल विधानसभा से अनिल तिवारी को प्रत्याशी बनाये जाने पर खुश दिखे कार्यकर्ता।

मेंहदावल विधान सभा क्षेत्र से भाजपा सम‌र्थित निषाद पार्टी द्वारा अनिल कुमार तिवारी को प्रत्याशी बनाये जाने पर धर्मसिंहवा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर दौड़ गयी। धर्मसिंहवा चौराहे पर ब्लाक प्रमुख सांथा अरविंद जयसवाल के नेतृत्व में इकट्ठा भाजपा व निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

मेंहदावल छोड़कर जिले की सभी सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का नाम सूची में प्रकाशित कर दिया था चर्चा था कि मेंहदावल सीट भाजपा की समर्थित प्रत्याशी को दे दी गयी है और इसी वजह से प्रत्याशी के नाम की घोषणा में लेट हो रहा है सोशल ‌मीडिया पर करीब एक सप्ताह से क्षेत्र के राजनैतिक चाणक्य प्रत्याशी कौन बनेगा के बारे में अपने अपने राय दे रहें थें। बुधवार के शांम में जब निषाद पार्टी ने अनिल तिवारी को प्रत्याशी बना दिया तो सभी अटकलो पर विराम लग गया। अनित तिवारी के प्रत्याशी बनाये जाने पर बुधवार शाम से ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का दौर चलने लगा। पूर्व जिलापंचायत सदस्य विरेंद्र पाण्डेय व ब्लाक प्रमुख सांथा अरविंद जायसवाल ने धर्मसिंहवा में पहुंचकर भाजपा व निषाद पार्टी के कार्यकताओं में मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान हि यु वा जिला महामंत्री सुनील पाण्डेय, रामचंद्र विश्वकर्मा, साहिद हुसेन, फजलुर्रहमान, खालिद रजा,जयराम सोनी, शैलेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, जगपत, लखपत, लाचंद्र मद्घेशिया, प्रमोद जायसवाल, सोनू पजापति, श्रीप्रकाश ‌श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!