सिद्धार्थनगर ज़िले में आज वन विभाग द्वारा विश्व वेटलैण्ड दिवस कार्यक्रम का। आयोजन हुआ ।यह कार्यक्रम ज़िले के नौगढ़ के मंझौली सागर के पास आयोजित किया गया जिसमें आस-पास के ग्रामीणों को वेटलैण्ड कार्यक्रम को लेकर जागरूक भी किया गया और उन्हें इसकी महत्ता को लेकर भी बताया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िले के सीडीओ पुलकित गर्ग शामिल हुए और उन्होंने कार्यक्रम को लेकर लोगों संबोधित कर जागरूक किया।इनके अलावा ज़िले के डीएफओ चंदेश्वर सिंह समेत एवं एसएसबी के प्रभारी कामन्डेन्ट अमित सिंह समेत दर्जनों वन विभाग एवं एसएसबी के जवान एवं वनकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विश्व वेटलैण्ड दिवस क्यों जरूरी है यह सभी को समझाया गया कि अगर तालाबों,सागरों इत्यादि का संरक्षण नही किया गया तो जीवों के अस्तित्व के लिए बहुत हानिकारक होगा जिसके बाद मानव जीवन का भी बहुत नुकसान होगा,इसके आलवा मौजूद लोगों को जीव-जंतुओं के संरक्षण सम्बन्धी जानकारियां भी दी गई और कार्यक्रम को लेकर मौजूद अधिकारियो ने मीडिया से बात करते हुए विश्व वेटलैण्ड की महत्ता एवं कार्यक्रम को लेकर जानकारिया भी साँझा की।