सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   सिद्धार्थनगर। आजाद समाज पार्टी से चौधरी अमर सिंह ने आज अपना नामांकन दर्ज किया है। वही चौधरी अमर सिंह शोहरतगढ़ से पूर्व अपना दल एस से विधायक रहे इन्होने अपना दल छोड़कर सपा का दामन थामा जहाँ से इन्हे निराशा हाथ लगी और जहाँ पर सपा से स्तीफा देकर पुनः आजाद समाज पार्टी की सदस्य्ता लेते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच नामांकन दर्ज कराया है। वही चौधरी अमर सिंह ने कहा अखिलेश ने हमारे साथ धोखा किया है। यह सपा नहीं बल्कि यू.पी. सफा पार्टी होंगी।

सिद्धार्थनगर-आजाद समाज पार्टी शोहरतगढ़ से पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह ने किया नामांकन_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

 

सिद्धार्थनगर। आजाद समाज पार्टी से चौधरी अमर सिंह ने आज अपना नामांकन दर्ज किया है। वही चौधरी अमर सिंह शोहरतगढ़ से पूर्व अपना दल एस से विधायक रहे इन्होने अपना दल छोड़कर सपा का दामन थामा जहाँ से इन्हे निराशा हाथ लगी और जहाँ पर सपा से स्तीफा देकर पुनः आजाद समाज पार्टी की सदस्य्ता लेते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच नामांकन दर्ज कराया है। वही चौधरी अमर सिंह ने कहा अखिलेश ने हमारे साथ धोखा किया है। यह सपा नहीं बल्कि यू.पी. सफा पार्टी होंगी।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!